Advertisment

Israel Air Force ने ईरान का वारटाइम चीफ मार गिराया, खामेनेई का करीबी सैन्य कमांडर था अली शादमानी

इजरायल ने ईरान के टॉप सैन्य कमांडर और खामेनेई के करीबी अली शादमानी को तेहरान में मार गिराया। हाल ही में बना था ईरानी वारटाइम चीफ। जानें पूरी घटना।

author-image
Dhiraj Dhillon
Ali Shadmani, a close military commander of Khamenei

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Israel- Iran Tension:  इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के बीच इजरायल ने ईरान को एक और बड़ा झटका दिया है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर और सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के करीबी अली शादमानी को एक हवाई हमले में मार गिराया है। इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा- पांच दिनों में दूसरी बार, IDF ने ईरान के वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ को निशाना बनाकर मार गिराया है।

तेहरान में घुसकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

इजरायली वायुसेना ने यह ऑपरेशन तेहरान में घुसकर अंजाम दिया, जहां अली शादमानी कथित रूप से ईरानी सैन्य कमान ‘खतम अल-अनबिया’ का संचालन कर रहे थे। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अली शादमानी को चार दिन पहले ही ईरान का वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया था, जब उन्होंने मेजर जनरल घोलाम अली राशिद की जगह ली थी। राशिद को भी इजरायली ऑपरेशन ‘राइजिंग लॉयन’ के तहत मार गिराया गया था।

ईरान की चुप्पी और बढ़ते सवाल

Advertisment

Israel- Iran Conflicts: ईरान की सरकारी मीडिया या अधिकारियों ने अभी तक शादमानी की मौत की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम के मुताबिक, शादमानी ने हाल ही में सेन्ट्रल कमांड की जिम्मेदारी संभाली थी और युद्ध की रणनीति तय करने में मुख्य भूमिका निभा रहे थे।

कौन थे अली शादमानी?

अली शादमानी को ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का सबसे भरोसेमंद सैन्य अधिकारी माना जाता था। वे इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और ईरानी सेना दोनों के वरिष्ठ पदों पर रह चुके थे। हालिया संघर्ष में वे ‘खतम अल-अनबिया’ ऑपरेशनल हेडक्वार्टर की कमान संभाल रहे थे, जो इजरायल के खिलाफ युद्ध रणनीति का मुख्य केंद्र है।

Advertisment

इजरायल का 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' जारी

इजरायल ने 13 जून से शुरू हुए ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत अब तक कई प्रमुख ईरानी सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया है। अली शादमानी की मौत इस रणनीति का अब तक का सबसे बड़ा सैन्य झटका माना जा रहा है। इस घटना से साफ हो गया है कि इजरायल अब ईरान के सैन्य नेतृत्व को निशाना बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। यह हमला न केवल सैन्य रूप से, बल्कि ईरानी सत्ता के सबसे ऊपरी स्तर पर एक सीधा संदेश है। आने वाले दिनों में यह संघर्ष और अधिक भयावह रूप ले सकता है।

Tags : Iran Israel Conflict | iran israel | Iran Israel conflict 2025 | iran israel war | iran vs israel 

Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 iran vs israel iran israel war iran israel
Advertisment
Advertisment