/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/arsT80rJRyY7ZfAJHglL.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ईरान और इसरायल के बीच चल रहा युद्ध लगातार भीषण रूप लेता जा रहा है। इसरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के बाद अब तक दोनों देशों की तरफ से कई दौर के मिसाइल और ड्रोन हमले हो चुके हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, इसरायली हमलों में ईरान के 230 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि ईरानी जवाबी कार्रवाई में इसरायल के 14 नागरिक मारे गए और 390 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ईरान ने कहा- सीजफायर पर बात नहीं
ईरान ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक इसरायल की ओर से हमले जारी रहेंगे, वह सीजफायर पर बातचीत नहीं करेगा।ईरान की सेना और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने कहा है कि वे इसरायली आक्रामकता का माकूल जवाब देंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/FCU75v9YUMYZDDkFzFPr.jpg)
इसरायल का हमला: 720 सैन्य ठिकानों पर धावा
13 जून को इसरायल ने ईरान पर 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' शुरू किया।इसमें 170 से अधिक स्थानों पर हमले किए गए, जिनमें 720 सैन्य संरचनाएं और परमाणु ठिकाने शामिल थे। इसरायली हमलों में ईरान के 14 शीर्ष सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक भी मारे गए हैं।
ईरान का जवाबी हमला: 200 बैलिस्टिक मिसाइलें, 100 ड्रोन दागे
ईरान ने जवाब में 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और 100 ड्रोन इजरायल के प्रमुख सैन्य और नागरिक क्षेत्रों पर दागे, जिनमें तेल अवीव, यरुशलम और हाइफा जैसे शहर शामिल हैं। हाइफा बंदरगाह के आसपास भी धमाके हुए, हालांकि अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाले हाइफा पोर्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
घायलों की संख्या बढ़ी
Iran Israel conflict: इसरायली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सेंट्रल इसरायल में ईरानी मिसाइल हमले में 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है।इनमें से चार को तेल अवीव के इचिलोव मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।
सिविल इलाकों को भी नुकसान
हमलों से सेंट्रल इसरायल में दो रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुताबिक, मिसाइल से लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, आईडीएफ होम फ्रंट कमान ने कहा है कि अब नागरिकों को बम शेल्टर में रहने की जरूरत नहीं है।
नेतन्याहू बोले- युद्ध जारी रहेगा
इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को नागरिकों की हत्या के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी होगी।उन्होंने साफ किया कि इजरायल अपने लक्ष्य प्राप्त किए बिना पीछे नहीं हटेगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/cJyqEnoOh6kLJgSJJtNb.jpg)
हाइफा बंदरगाह पर कोई असर नहीं
भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला हाइफा पोर्ट इस युद्ध के बीच सुरक्षित है। एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी मिसाइल हमले का संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है और काम सामान्य रूप से जारी है।
Iran retaliation Israel | Iran Israel war explained | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict | Iran vs Israel latest | israel attack iran | Israel attacks Iran