Advertisment

Iran-US confrontation: ईरान के समर्थन में उतरा इराक, जानिए NWM नेता ने क्या कहा?

ईरान-अमेरिका तनाव के बीच इराक ने ईरान का समर्थन किया है। नेशनल विज़डम मूवमेंट के नेता अमर अल-हकीम ने अमेरिकी हमलों की निंदा करते हुए इसे क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बताया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Amr al-Hakim Head of National Wisdom Movement

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच इराक खुलकर ईरान के समर्थन में आ गया है। इराक की नेशनल विजडम मूवमेंट (National Wisdom Movement) के प्रमुख अमर अल-हकीम ने अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है। 

“अमेरिकी कदम पूरी दुनिया के लिए खतरा”

Israel- Iran war:अल-हकीम ने अपने बयान में कहा-अमेरिका के सैन्य कदम से न सिर्फ क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ेगी, बल्कि यह पूरी दुनिया की शांति के लिए एक गंभीर खतरा है।उन्होंने चेतावनी दी कि मध्य पूर्व में सैन्य कार्रवाइयों से तनाव और हिंसा और अधिक बढ़ सकती है, जिससे नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।

क्षेत्रीय समर्थन और वैश्विक प्रतिक्रिया

US- Iran Conflicts: इराक के इस समर्थन को ईरान के लिए कूटनीतिक मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले चीन और रूस भी अमेरिका के हमले पर चिंता जता चुके हैं।नेशनल विजडम मूवमेंट, इराक की एक प्रभावशाली राजनीतिक ताकत है जो क्षेत्रीय स्थिरता, संवाद और शांति की पक्षधर रही है। अल-हकीम के इस बयान से यह स्पष्ट है कि अब अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध भी तेज हो रहा है।
Iran Israel conflict 2025 | iran israel war | us iran conflict | us iran war
us iran war Iran Israel conflict 2025 iran israel war us iran conflict
Advertisment
Advertisment