Advertisment

Israel-Iran War: इजरायल का ईरान के 6 एयरबेस पर ड्रोन हमला, 15 फाइटर जेट तबाह

इजरायल ने दावा किया है कि उसके ड्रोन हमले में ईरान के 6 एयरबेस पर हमला कर 15 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर नष्ट किए गए। जानें इजरायली वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई की पूरी जानकारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Israel attack Iran

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।इजरायल और ईरान के बीच चल रहा सैन्य संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ताजा खबर यह आ रही है कि इजरायल एक बार फिर ईरान के ऊपर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किए हैं। इससे पहले इजरायल ने रविवार को एंबलेंस को ड्रोन हमले का निशाना बनाया था, उस हमले मेंं तीन लोगों की मौत हो गई थी, उसके बाद खामनेई कड़ी चेतावनी सामने आई थी। ईरान-इजरायल तनाव के बीच इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने पश्चिमी, पूर्वी और मध्य ईरान में स्थित कम से कम छह एयरबेस पर ड्रोन हमले किए हैं, जिसमें ईरान के 15 फाइटर जेट और कई हेलीकॉप्टर तबाह कर दिए गए हैं।

IDF ने एक्स पर किया यह दावा

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक्स पर पोस्ट में जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में मेहराबाद, मशहद और डेजफुल जैसे अहम एयरबेस को निशाना बनाया गया। पोस्ट में एक उपग्रह चित्र भी शामिल किया गया है जिसमें हवाईअड्डों पर हुए नुकसान को दिखाया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हमले कब हुए। IDF के अनुसार, “ड्रोन हमलों से रनवे, अंडरग्राउंड बंकर, ईंधन टैंकर विमान और एफ-14, एफ-5 और एएच-1 जैसे फाइटर जेट्स क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसका मकसद ईरानी वायुशक्ति को कमजोर करना और इन एयरबेस से उड़ान भरने की क्षमता को बाधित करना है।”

खुफिया जानकारी के आधार पर अचूक हमला

Advertisment

इजरायली सेना ने टेलीग्राम पर जारी संदेश में बताया कि यह हमला IDF खुफिया निदेशालय से मिली सटीक जानकारी के आधार पर किया गया। इसमें करमानशाह क्षेत्र में मौजूद मिसाइल लॉन्च और भंडारण स्थलों को निशाना बनाया गया, जो इजरायल की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस थे। IDF ने कहा, “हमारे अभियान का उद्देश्य ईरान की सैन्य क्षमताओं को सीमित करना और ईरानी हवाई क्षेत्र पर हवाई श्रेष्ठता कायम रखना है।” फिलहाल ईरानी प्रशासन की ओर से इस हमले की पुष्टि नहीं की गई है और न ही किसी प्रतिक्रिया का बयान जारी हुआ है। लेकिन यह हमला दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष को और उग्र बना सकता है।

अयातुल्ला खामनेई ने दी थी प्रतिक्रिया

इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद पहली प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने हमलों को "एक बड़ा अपराध" बताया और कसम खाई कि इजरायल को दी जा रही सजा जारी रहेगी। हालिया हमलों के बाद खामेनेई ने जवाबी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "सजा जारी है। यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, एक बड़ा जुर्म किया है। उसे सजा मिलनी चाहिए और मिल रही है। अभी इस वक्त ही सजा दी जा रही है।" बता दें कि लगभग 10 दिन से इजरायल और ईरान युद्ध के मैदान में हैं। 13 जून को ईरान में परमाणु और सैन्य स्थलों समेत कई ठिकानों पर इजरायली हमले हुए, जिनमें कई वरिष्ठ कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए।  

Advertisment

Iran Israel conflict 2025 | iran israel war | iran israel conflict update | Israel attacks Iran

Iran Israel conflict 2025 Israel attacks Iran iran israel war iran israel conflict update
Advertisment
Advertisment