/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/05/CEIZR2eV4kn6mlmx6MOp.png)
Photograph: (google )
दिल्लीवाईबीएन नेटवर्क: इसराइलऔर हमास के बीच चल रहे युद्ध में इसराइल अपने हमलों में कमी नहीं कर रहा है। इसराइल ने पिछले 72 घंटों में गाजा में 94 हवाई हमले किए हैं और उसकी सेना ने गोलियां भी चलाई हैं। इन हमलों और गोलीबारी में 184 लोगों की जान चली गई है। हमास द्वारा संचालित गाजा मीडिया ने इस मामले की जानकारी दी है और मरने वालों की संख्या सार्वजनिक की है।
इस कार्यक्रम के ज़रिए हमास ने इसराइल पर आरोप लगाया है और कहा है कि इसराइली सेना गाजा पट्टी में आम लोगों को निशाना बना रही है। हमास ने अपने कार्यक्रम में इसराइली सेना पर क्रूरता का आरोप लगाया है। हमले की जानकारी देने के साथ ही उसने कहा है कि घायलों और मृतकों की संख्या में और इज़ाफा हो सकता हैमलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/05/oucsDBzMoTs3ObfS08rB.png)
गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि गाजा में इसरायली सेना के हमले लगातार बढ़ रहे हैं और लोगों पर हमले हो रहे हैं। हमास ने न केवल इजरायल बल्कि अमेरिका को भी निशाना बनाया है। हमास ने कहा है कि अमेरिका ही वो देश है जो इजरायल की राजनीतिक और आर्थिक मदद कर रहा हैजिसकी वजह से आम लोगों की जान जा रही है ।
यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कार्रवाई की मांग
इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के साथ-साथ दुनियाभर के देशों की ओर से कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही कहा गया है कि यूएनएससी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे और इस मामले का संज्ञान ले। साथ ही दुनिया के सभी देशों की ओर से इस मामले की जांच के लिए स्वतंत्र जांच दल भेजने की मांग की गई है और यह भी कहा गया है कि जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाए।
यह भी पढ़ें : जेल गए Donald Trump तो कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति ?
https://youngbharatnews.com/international/the-big-challenge-of-2025-how-will-india-deal-with-neighboring-countries-with-trump-8592855