/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/LSbpollHwtXKkhNnNijY.jpg)
अरब देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव को खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि ट्रंप ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर अरब देशों को एक सुझाव दिया था जिसे अरब देशों ने खारिज कर दिया है। मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, फिलिस्तीनी प्राधिकरण और अरब लीग ने शनिवार को एक संयुक्त बयान जारी कर ट्रंप के सुझाव को खारिज करने की घोषणा की।
अरब देशों ने क्या कहा?
इस मुद्दे पर अरब देशों के बीच हुई बैठक के दौरान इन देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि गाजा और इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक से फिलिस्तीनी आबादी को हटाने का कोई भी सुझाव या प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह संयुक्त बयान सभी देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद आया है।
Delhi Elections: Kejriwal पर Shah का हमला, 360 गांवों के प्रतिनिधियों से मुलाकात में आरोपों की झड़ी
इतना ही नहीं बयान में इन देशों की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है और कहा गया है कि इस तरह की किसी भी योजना से क्षेत्र की स्थिरता प्रभावित होगी और फिलिस्तीन को लेकर संघर्ष अन्य क्षेत्रों में भी फैलेगा। मालूम हो कि ट्रंप ने गाजा में युद्ध से हुई तबाही का जिक्र करते हुए वहां के लोगों को मिस्र और जॉर्डन चले जाने का सुझाव दिया था और कहा था कि उनके जाने के बाद ही गाजा का पुनर्निर्माण हो पाएगा।
पीलीभीत हाईवे पर तीन आपस में टकराई, एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल
ट्रंप के प्रस्ताव से क्षेत्र में माहौल और खराब होगा
मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिस्तीनी प्राधिकरण और अरब लीग के विदेश मंत्रियों और अधिकारियों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि ट्रंप का प्रस्ताव क्षेत्र में शांति के लिए खतरा है और इससे वहां स्थिति और बिगड़ सकती है।
Ranji Trophy तक पहुंच गई है फिक्सिंग की आग? पंड्या की टीम पर लगे गंभीर आरोप
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पिछले सप्ताह ट्रम्प ने कहा था कि मिस्र और जॉर्डन को गाजा से फिलिस्तीनियों को ले जाना चाहिए। उन्होंने गाजा को "विनाश स्थल" बताया था, क्योंकि 15 महीनों से इजरायल द्वारा की जा रही बमबारी के कारण वहां के 2.3 मिलियन लोग बेघर हो गए हैं।