/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/gaza-city-2025-09-08-08-03-06.jpg)
Palestinians react as a missile falls towards a house during an Israeli airstrike, in Gaza City। साभार रायटर
यरूशलम,वाईबीएन डेस्क। इजरायल की आर्मी ने घोषणा की कि उसने यमन से उड़ाए गए तीन ड्रोनों को रोक लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना ने एक बयान में कहा, "इजरायली वायुसेना ने यमन से आ रहे तीन यूएवी (मानवरहित हवाई वाहन) को रोका। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उधर, इजरायली सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले लाखों लोगों को शहर छोड़कर दक्षिणी भाग में बनाए सुरक्षित क्षेत्र में जाने के लिए कहा है, लेकिन लोग अपना घर-शहर छोड़ने को तैयार नहीं हैं। साथ ही गाजा पट्टी के इस सबसे बड़े शहर को आमजनों से खाली करवाकर इजरायली सेना वहां पर हमास के खिलाफ सीधी कार्रवाई करना चाहती है।
हूती इजरायल पर दाग रहे हैं मिसाइलें और ड्रोन
उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखने वाला हूती आंदोलन नवंबर 2023 से इजरायल पर मिसाइलें और ड्रोन दाग रहा है। इजरायल का कहना है कि ये हमले गाजा युद्ध में फिलिस्तीनियों के समर्थन में हैं। इजरायल ने सना और लाल सागर के होदेइदाह बंदरगाह सहित हूती-नियंत्रित क्षेत्रों पर हमले करके जवाब दिया है। इससे पहले सुबह गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल की ओर दो रॉकेट दागे गए, जिससे नेटिवोट और आसपास के इलाकों में चेतावनी सायरन बज उठेसेना ने कहा कि ये दोनों प्रोजेक्टाइल मध्य गाजा से आए थे, जिनमें से एक को रोक लिया गया और दूसरा खुले इलाके में गिराइजरायली अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि यमन में हूती बलों ने मंगलवार को दूसरी बार इजरायल की ओर एक मिसाइल दागी।
हवाई हमले के सायरन बजा
इस मिसाइल ने यरुशलम क्षेत्र और पश्चिमी तट के दक्षिणी हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजा दिए। इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।सेना ने एक बयान में कहा, "इजरायल के कई इलाकों में कुछ देर पहले बजने वाले सायरन के बाद यमन से दागी गई एक मिसाइल को इजरायली वायुसेना ने रोक लिया।"हूतियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।यमन की राजधानी सना में इजरायली हवाई हमलों में हूती नियंत्रण वाली सरकार के प्रधानमंत्री अहमद गालिब अल-रहवी और कई अन्य मंत्रियों की मौत के बाद हूती बलों ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं।
हमास के खिलाफ सीधी कार्रवाई की तैयारी
उधर, गाजा पट्टी के इस सबसे बड़े शहर को आमजनों से खाली करवाकर इजरायली सेना वहां पर हमास के खिलाफ सीधी कार्रवाई करना चाहती है। यही वह क्षेत्र है जिस पर 23 महीने की लड़ाई में इजरायली सेना पूरी तरह से कब्जा नहीं कर पाई है।
अभी 48 बंधक होने की जानकारी
इजरायली सेना का दावा है कि हाल के हफ्तों की कार्रवाई में उसने गाजा सिटी के बाहरी इलाकों पर कब्जा कर लिया है, बस शहर का सघन आबादी वाला मध्य भाग ही नियंत्रण से बचा है। इजरायली सेना को शक है कि हमास के प्रभाव वाले इस शहर में अपहृत इजरायली नागरिकों को बंधक बनाकर रखा गया है। माना जा रहा है कि हमास के पास अभी 48 बंधक होने की जानकारी है, इनमें से 20 के जीवित होने की उम्मीद है।
जल्द ही गाजा समझौता, ट्रंप
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही गाजा समझौता हो सकता है। इससे पहले उन्होंने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह को अपनी "आखिरी चेतावनी" जारी की थी। न्यूयॉर्क की संक्षिप्त यात्रा के बाद रविवार शाम वाशिंगटन पहुँचने पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह विमान में इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Israel | Israel Hamas War