Advertisment

Israel PM Netanyahu ईरान पर कार्रवाई के लिए जुटा रहे वैश्विक समर्थन

ईरान पर हमले को लेकर इसरायल के PM नेतन्याहू ने वैश्विक समर्थन के प्रयास में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी से बात की।

author-image
Dhiraj Dhillon
Friedrich Merz, Emmanuel Macron, PM Netanyahu, PM Modi

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Israel- Iran conflict: ईरान पर की गई सैन्य कार्रवाई को वैश्विक समर्थन दिलाने के प्रयास में इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं से बातचीत की है। इसरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, और प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नेतन्याहू जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर से भी बात करेंगे। बयान में कहा गया, "ईरान की बढ़ती धमकियों के मद्देनजर वैश्विक नेताओं ने इजराइल की सुरक्षा जरूरतों को समझा है। नेतन्याहू ने कहा कि वह आने वाले दिनों में लगातार संपर्क में रहेंगे।"

विदेश मंत्री जयशंकर से भी हुई बात

Israel- Iran conflict: इसरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बातचीत की। सार ने बताया कि उन्होंने भारत, जर्मनी, फ्रांस, इटली, हंगरी, पैराग्वे, पनामा, साइप्रस और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों से भी बात की है। सार ने कहा, “मैंने दुनिया भर के विदेश मंत्रियों को आईडीएफ (इसरायल डिफेंस फोर्स) की गतिविधियों, कैबिनेट के निर्णय और उसके पीछे की रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। साथ ही दुनिया भर में इजराइली राजनयिकों को कूटनीतिक रणनीति के तहत निर्देश दिए जा रहे हैं।”

भारत की प्रतिक्रिया - 'गंभीर चिंता में हैं'

Advertisment

भारत सरकार ने कहा है कि वह ईरान और इसरायल के बीच बढ़ते तनाव को लेकर 'गंभीर रूप से चिंतित' है और हालात पर करीबी निगरानी रखे हुए है। विदेश मंत्रालय ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव न बढ़ाने की अपील की है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसरायल ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों, मिसाइल ठिकानों और शीर्ष सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया है। इन हमलों के बाद क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं।

israel iran tensions | Israel News | israel iran escalation | israel retaliation against iran

Israel News israel retaliation against iran israel iran tensions israel iran escalation
Advertisment
Advertisment