Advertisment

Israel- Iran War: इस्राइल ने ईरान के दो F-5 फाइटर जेट किए तबाह, इस्फहान एयरबेस पर हमला

इस्राइल ने ईरान के देज़फुल एयरबेस पर दो F-5 लड़ाकू विमान गिराए। इस्फहान एयरपोर्ट समेत अन्य जगहों पर भी हमले किए गए। ईरान ने 40 मिसाइलें दागने का दावा किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Israel- Iran attack

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।इस्राइल और ईरान के बीच जारी सैन्य संघर्ष में दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के साथ ही और तेज हो गया है। दरअसल रविवार तड़के ईरान पर अमेरिकी हमलों ने एक तरह से इस युद्ध को और भयंकर बना दिया है। अमेरिकी हमलों से गुस्साए ईरान ने इस्राइल पर मिसाइलों से हमले किए तो जवाब में इस्राइली सेना ने भी ईरान के लड़ाके विमान मार गिराए। 

इस्राइल को सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का दावा

इस्राइल की ओर से दावा किया गया है कि उसने ईरान के देज़फुल एयरबेस पर दो एफ-5 (F-5) लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। इस्राइल ने घटना से संबंधित ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो फुटेज भी जारी की है, जिसमें एक फाइटर जेट को नष्ट होते हुए देखा जा सकता है। इस्राइल का कहना है कि उसने न केवल देज़फुल, बल्कि इस्फहान हवाई अड्डे के आसपास भी सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं। हालांकि, ईरान ने अब तक आधिकारिक रूप से विमानों या अन्य सैन्य संसाधनों के नुकसान की पुष्टि नहीं की है। 

IRGS ने 40 मिसाइलें दागने का दावा किया

ईरान की अर्धसैनिक शाखा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने दावा किया है कि रविवार सुबह इस्राइल पर जवाबी कार्रवाई में 40 मिसाइलें दागी गईं। इनमें उसकी उन्नत मिसाइल खोर्रमशहर-4 भी शामिल थी, जो एक साथ कई वॉरहेड ले जाने में सक्षम है।हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं, और दोनों देशों की सैन्य कार्रवाइयों से मध्य पूर्व में संघर्ष और गहराने की आशंका है। लाल सागर में हूतियों ने अमेरिकी जहाजों पर हमला करने की बात कही है।
Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | iran israel conflict update | iran vs israel
Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 iran vs israel iran israel conflict update
Advertisment
Advertisment