/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/oGBOxaAE8kjB2Xx3QlOU.jpg)
हमले के बाद उठते आग के शोले। साभार रायटर
तेल अवीव/ तेहरान, वाईबीएन डेस्क। ईरान और इसरायल के बीच संघर्ष अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। इसरायल लगातार ईरान पर हवाई हमले कर रहा है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईरानी समाचार एजेंसियों ने बताया कि शनिवार को एक इसरायली ड्रोन ने ईरान के साउथ पारस गैस क्षेत्र में एक रिफाइनरी पर हमला किया। हालांकि अभी इस हमले की पुष्टि होना अभी बाकी है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह ईरान के तेल और प्राकृतिक गैस उद्योग पर पहला इसरायली हमला होगा।
इजरायल की ईरान को तबाह करने की धमकी
ईरान के जवाबी हमले से बौखलाए इसरायली रक्षा मंत्री ने धमकी दी है कि अगर और मिसाइलें दागी तो तेहरान को जलाकर खाक कर देंगे। पिछले दो दिनों में इसरायली हमले में 138 ईरानी मारे जा चुके हैं। ईरान ने शनिवार को मिसाइली हमलों के माध्यम से तेल अवीव में काफी तबाही मचाई है।
इसरायल ने शुक्रवार को रात करीब 11.00 बजे दूसरी मर्तबा ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर फाइटर प्लेन से अटैक किया, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक घायल हैं। इस बीच ईरान ने इसरायल का तीसरा एफ-35 फाइटर प्लेन मार गिराने का दावा किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा बहुत जल्द, आप तेहरान के आसमान पर इजरायली वायु सेना के जेट विमानों को देखेंगे। हम अयातुल्ला शासन के हर स्थल और हर लक्ष्य पर हमला करेंगे।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू:
— Ocean Jain (@ocjain4) June 14, 2025
बहुत जल्द, आप तेहरान के आसमान पर इजरायली वायु सेना के जेट विमानों को देखेंगे। हम अयातुल्ला शासन के हर स्थल और हर लक्ष्य पर हमला करेंगे। pic.twitter.com/FZsPbAqDWF
तेल अवीव में मिसाइलों की बरसात
तेल अवीव के बेलिन्सन अस्पताल के मुताबिक, शनिवार को ईरान की मिसाइल से एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद इस हमले में मरने वालों की संख्या तीन हो गई। अस्पताल ने सात जख्मी लोगों का इलाज भी किया। इसरायल की फायर सर्विस ने बताया कि एक मिसाइल ने तेल अवीव में इमारत को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, मगन डेविड एडम पैरामेडिक सर्विस ने कहा कि मध्य इसरायल में एक मिसाइल हमले में दो लोग मारे गए और 19 जख्मी हुए। चार घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/OYmTBtmKn7pfZPebtc92.jpg)
शनिवार को दोनों देशों में घमासान
उल्लेखनीय है कि ईरान और इसरायल ने शनिवार को मिसाइलों और हवाई हमलों का आदान-प्रदान किया, एक दिन पहले इसरायल ने अपने पुराने दुश्मन के खिलाफ व्यापक हवाई हमला किया, जिसमें कमांडरों और वैज्ञानिकों की मौत हो गई और परमाणु हथियारों के निर्माण को रोकने के लिए परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई। इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इसरायल के हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को संभवतः वर्षों तक पीछे धकेल दिया है, लेकिन संयम बरतने के अंतरराष्ट्रीय आह्वान को खारिज करते हुए कहा कि हमले को और तेज किया जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/NIGWL5z81y3NCp1VMzZt.jpg)
'मिसाइलें दागीं तो जलेगा तेहरान'
इस बीच इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने हमलों के बीच ईरान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "अगर ईरान ने इसराइल पर मिसाइलें दागीं तो तेहरान आग में जलेगा। ईरान का तानाशाह अपने लोगों को बंधक बना रहा, खासकर तेहरान के बाशिंदों को भारी कीमत चुकानी होगी।"काट्ज़ ने यह बयान IDF चीफ ऑफ स्टाफ, मोसाद के निदेशक और दूसरे बड़े अफसरों के साथ बैठक के बाद दिया।
खतरनाक मोड़ ले रहा है संषर्घ
ईरान और इसराइल के बीच संघर्ष की लपटें भयानक रूप ले रहीं हैं। इसराइल ने अपने हमलों में जंगी जहाजों और पहले से तैनात ड्रोनों का इस्तेमाल किया। उसने ईरान के बड़े जनरलों और नेताओं को निशाना बनाया। दूसरी तरफ, ईरान ने इसराइल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से ज्यादातर को इसराइल की एयर डिफेंस ने रोक लिया। इसके बावजूद, कुछ मिसाइलें तेल अवीव और यरूशलम में गिरीं, जिससे नुकसान हुआ। रान ने शनिवार सुबह इसराइल पर जवाबी मिसाइल हमले किए, जिसमें तीन लोग मारे गए और दर्जनों जख्मी हुए। iran | israel attack iran | Israel attacks Iran | israel retaliation against iran | israel iran tensions | israel iran escalation