/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/EGYnEcbfi8zE0TD1S374.jpg)
मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई Photograph: (Google)
क्वेटा एयरपोर्ट रोड पर हुआ हमला
यह हमला क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर हुआ, जब मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Abu Katal Killed in Pakistan, राजौरी और रियासी हमलों के लिए जिम्मेदार था लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी
हमले की जांच में जुटीं सुरक्षा एजेसिंयां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि मुफ्ती अब्दुल की जान नहीं बचाई जा सकी। इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सुरक्षाबलों को इस वारदात में आतंकी संगठनों की संलिप्तता की आशंका है।
Pakistan में खुला कैसे घूम रहा था India's Most wanted Hafiz Saeed, पूर्व सैन्य अधिकारी का बड़ा सवाल
पाकिस्तान में बढ़ते हमले
बीते कुछ महीनों में पाकिस्तान में आतंकी हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। रविवार को ही क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हमला हुआ था, जिसमें 90 सैनिकों के हताहत होने की बात की जा रही है। हाल की घटनाओं ने पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।