Advertisment

Pakistan में आतंक, क्वेटा में जमीयत नेता मुफ्ती अब्दुल की हत्या, सेना पर हमले का वीडियो भी आया

यह हमला क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर हुआ। पुलिस के अनुसार, हमले में मुफ्ती अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

author-image
Dhiraj Dhillon
मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई

मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अबू कताल की हत्या के अगले ही दिन पाकिस्तान में आतंक ने फिर अपना रंग दिखाया। क्वेटा में जमीयत नेता मुफ्ती अब्दुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हाई प्रोफाइल हत्या को भी अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया। 

क्वेटा एयरपोर्ट रोड पर हुआ हमला

यह हमला क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर हुआ, जब मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Abu Katal Killed in Pakistan, राजौरी और रियासी हमलों के लिए जिम्मेदार था लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी

Advertisment

हमले की जांच में जुटीं सुरक्षा एजेसिंयां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि मुफ्ती अब्दुल की जान नहीं बचाई जा सकी। इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सुरक्षाबलों को इस वारदात में आतंकी संगठनों की संलिप्तता की आशंका है।

Pakistan में खुला कैसे घूम रहा था India's Most wanted Hafiz Saeed, पूर्व सैन्य अधिकारी का बड़ा सवाल

पाकिस्तान में बढ़ते हमले

बीते कुछ महीनों में पाकिस्तान में आतंकी हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। रविवार को ही क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हमला हुआ था, जिसमें 90 सैनिकों के हताहत होने की बात की जा रही है। हाल की घटनाओं ने पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

बीएलए ने जारी किया हमले का वीडियो

बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई लड़ रही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने रविवार को पाकिस्तानी सेना पर हुए हमले का वीडियो जारी किया है। बीएलए की मजीद ब्रिगेड ने वीडियो में दावा किया है कि बलूच लड़ाकों ने इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। वीडियो में बताया गया है कि स्पेशल यूनिट “फतेह स्कवाड” ने नोशकी में पाकिस्तानी आर्मी के काफिले को निशाना बनाया।
Advertisment
Advertisment