/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/qNd6aIF3DgllUR9rUqtO.jpg)
Photograph: (GOOGLE)
कैलिफोर्निया, वाईबीएन नेटवर्क।
अमेरिका के लास एंजिल्स में लगी आग विकराल होती जा रही है। जंगलों से शुरू हुई आग रिहायशी इलाकों को अपनी चपेट में ले रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब तक इस आग की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 हजार घर जलकर राख हो गए हैं।
हॉलिवूड हिल्स से लेकर पैसिफ़िक पैलिसेड्स और पासाडेना से लेकर ईटन तक का पूरा इलाका इस आग की चपेट में है। इस आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन अधिकारियों के प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं। इस इलाके में चल रही तेज़ हवाओं के कारण आग तेज़ी से फैल रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/GOD5zH1cA7VgXbTM4SVZ.jpeg)
कैलिफोर्निया में लगी आग में कब क्या हुआ?
- मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आग से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। अग्निशमन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी कार्लोस हेरेरा ने बताया कि ईटन में लगी आग के कारण 5 लोगों की जान चली गई है। अग्निशमन विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट स्टीवर्ट ने बताया कि पैसिफिक पैलिसेड्स के पश्चिम में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई।
- ईटन और पैलिसेड्स के बीच लगी आग में 10,000 घर जलकर राख हो गए हैं। लॉस एंजिल्स फायर चीफ क्रिस्टन क्राउली ने बताया कि पैलिसेड्स में 5,300 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गई हैं। ईटन में लगी आग में 5,000 घर जलकर राख हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सर्वे के बाद यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
- वेस्ट हिल्स क्षेत्र के पास नई आग ने और अधिक लोगों को बाहर निकालने पर मजबूर किया। लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट ने सैन फर्नांडो वैली में लॉस एंजिल्स के वेस्ट हिल्स क्षेत्र के पास केनेथ फायर नामक आग के लिए एक नियंत्रण आदेश जारी किया है। आग के कारण क्षेत्र में लोगों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/p0acUtR0dnrSsUjm81vK.jpg)
कनाडा का बयान
कनाडा सरकार ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है। कनाडा के एक मंत्री ने कहा कि हमारे सैन्यकर्मी, उपकरण और 250 अग्निशमन कर्मी अमेरिका की मदद के लिए तैयार हैं। हरजीत सज्जन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय अंतर-एजेंसी फायर सेंटर ने आग से निपटने के लिए अपने दो सीएल-415 स्कीमर एयरटैंकरों की मांग की है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्या कहा?
कैलिफोर्निया के लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा: "हम आपके साथ हैं। हम कहीं नहीं जा रहे हैं।" लेकिन उनके कार्यकाल में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। यह एक ऐसा वादा है जिसे वह पूरा नहीं कर सकते। रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे।