/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/11/a0vQdOTUsbEhQYI3ZtI1.jpg)
Photograph: (GOOGLE)
कैलिफोर्निया, वाईबीएन नेटवर्क।
कैलिफोर्निया के लास एंजिल्स में लगी आग को चार दिन हो चुके हैं। चौथे दिन भी ये आग काबू से बाहर नजर आ रही है, आग पर काबू पाने की हर कोशिश नाकाम नजर आ रही है। चमचमाता हुआ लास एंजिल्स शहर भी इस आग की चपेट में आ गया है। 10 हजार से ज्यादा घर जलकर राख हो गए और लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस आग में अब तक आधा लास एंजिल्स जल चुका है।
मौसम की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल
हर बचाव प्रयास के बावजूद इस आग में 7 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1.8 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। शुष्क मौसम और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
साथ ही 2 लाख अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इस आग को कैलिफोर्निया राज्य की सबसे बड़ी त्रासदी माना जा रहा है। पैसिफिक पैलिसेड्स से निकली चिंगारी से शुरू हुई आग को फिल्म जगत की शान हॉलीवुड तक पहुंचने से रोक दिया गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/YY8hEeKVrWNE7rVLLuyb.png)
यह भी पढ़ें:Saudi Arabia Rain: पानी में डूबा रेगिस्तान, मक्का-मदीना में भारी बारिश
हॉलीवुड हिल्स बाल-बाल बच गया
अग्निशमनकर्मियों ने हॉलीवुड हिल्स तक आग को पहुंचने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद वे ऐसा करने में सफल रहे। लेकिन अन्य इलाकों में तेज हवाओं ने आग को और भी भयंकर बना दिया है, अब तक 36 हजार एकड़ (56 वर्ग मील) से अधिक जमीन आग की लपटों की चपेट में आ चुकी है और वहां लगभग सब कुछ जलकर राख हो चुका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/OszxH7N7JhRPrCHUusMZ.png)
हवाओं के कारण आग पांच दिशाओं में फैल रही है
कैलिफोर्निया में लगी आग तेज हवाओं के कारण पांच दिशाओं में फैल रही है। लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने एक बयान में कहा कि इस तबाही को देखना भयानक है, ऐसा लगता है जैसे किसी ने शहर पर परमाणु बम से हमला कर दिया हो। अगर इस आग से हुए नुकसान का हिसाब लगाया जाए तो अब तक करीब 150 अरब डॉलर की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है और आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।
ये भी पढ़ें: AMERICAN NSA VISIT: ट्रंप की शपथ से पहले जेक सुलिवन की यात्रा के मायने