/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/QtUsHHT4ZoqwiH7ph7BH.jpg)
Photograph: (NDRF)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
Bangkok earthquake: म्यांमार के विनाशकारी earthquake के चलते म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार के सैन्य नेतृत्व के अनुसार, देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,644 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 3,408 हो गई है तथा 139 लापता हैं। म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप त्रासदी के बाद भारत की ओर से मदद भेजने के साथ ही पूरी दुनिया मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है। उधर म्यांमार सरकार ने राष्ट्रीय आपात काल की घोषणा कर दी है। भारत ने बचाव कार्य के लिए ऑपरेशन “ब्रह्मा” शुरू किया है। एनडीआरएफ की रेस्क्यूर्स टीम म्यांमार भेजी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सेना प्रमुख एचई मिन आंग से फोन पर बातचीत की और पड़ोसी होने के नाते हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Advertisment
#OperationBrahma 🇮🇳🇲🇲
— NDRF 🇮🇳 (@NDRFHQ) March 29, 2025
01 self-contained Heavy Urban Search & Rescue (USAR) team comprising 80 skilled rescuers including 04 canines, specialized equipment and tools being airlifted for Nay Pyi Taw, Myanmar in two sorties for #SAR operations in earthquake-affected regions. pic.twitter.com/xuHIiYC3xS
20 लाख डॉलर की मदद करेगा साउथ कोरिया
दक्षिण कोरिया ने 20 लाख डॉलर की मदद का ऐलान किया है। सोल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक हमने एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन के जरिए भूकंप त्रासदी की भरपाई के लिए 20 लाख डॉलर देने का निर्णय लिया है। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया साउथ कोरिया का कहना है कि जरूरत पड़ी तो म्यांमार को और मदद भी दी जाएगी। भूकंप से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में म्यांमार के मांडले, बागो, मैगवे और उत्तर- पूर्वी शान राज्य समेत सागाइंग और नेपती ताव जैसे इलाके शामिल हैं। यांगून- मांडले राजमार्ग बुरी तरह टूट जाने से नेपीता और मांडले के बीच संपर्क टूट गया है, इससे राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है।
Advertisment
बेहतर कम्यूनिकेशन के लिए काम करेंगे एलन मस्क
आपदा की इस घड़ी में तो दुनिया के सबसे अमीर और दिग्गज टेक शख्सियत एलन मस्क ने बड़ी पेशकश की है, एलन मस्क कम्यूनिकेशन में मदद करेंगे। उन्होंने इसके लिए स्टार लिंक देने का वादा किया है। स्टार लिंक किट उन इलाकों में ज्यादा कारगर होती है जहां इंटरनेट कवरेज नहीं होती। इस किट का उद्देश्य वैश्विक इंटरनेट कवरेज देना है। भूकंप प्रभावित इलाकों में, जहां सब कुछ ध्वस्त हो गया है, कम्यूनिकेशन स्थापित करना बड़ी चुनौती है। एलन मस्क ने “एक्स” के जरिए इस त्रासदी को लेकर दुख जाहिर किया है। उन्होंंने कहा है कि स्पेसएक्स की टीम कम्यूनिकेशन बहाल करने के लिए स्टार लिंक किट के साथ तैयार है।
Advertisment
भारत से राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ टीम भी पहुंची
भूकंप त्रासदी के चलते भारत की ओर से हिंडन एयरबेस से करीब 15 टन राहत सामग्री भेजी गई है। इसके साथ ही एनडीआरएफ भी राहत अभियान का हिस्सा बनने के लिए म्यांमार पहुंच गई है। एनडीआरएफ ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी है कि चार खोजी कुत्तों के साथ एनडीआरएफ के 80 कुशल रेस्क्यूर्स की टीम हवाई मार्ग से म्यांमार पहुंच रही है। भारत सरकार ने भूकंप त्रासदी में राहत और बचाव के लिए ऑपरेशन “ब्रह्मा” चलाने का ऐलान किया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/3jJ5rCab7hWoJMv7tAbX.jpg)
Advertisment