Advertisment

Scotland nuclear leak: स्कॉटलैंड के तट पर परमाणु रिसाव से हड़कंप, ब्रिटिश नेवी ने क्यों दबाया सच?

रेडियोएक्टिव पानी का रिसाव तकनीकी खराबी और रखरखाव में चूक के कारण हुआ। नौसेना ने इस मामले को शुरू में दबाने की कोशिश की, लेकिन पर्यावरण एक्टिविस्ट और स्थानीय लोगों के दबाव के बाद इसका खुलासा हुआ है।

author-image
Mukesh Pandit
Nuclear leak in scotland

Nuclear leak in scotland

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लंदन, वाईबीएन डेस्क। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित रॉयल नेवी से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसने पर्यावरण और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश नौसेना ने अपने परमाणु बम बेस से रेडियोएक्टिव पानी समुद्र में रिसने दिया। यह घटना स्कॉटलैंड के फासलेन नेवल बेस की है, जहां ट्राइडेंट परमाणु पनडुब्बियों का संचालन होता है।

रिसाव तकनीकी खराबी की वजह से हुआ

रिपोर्ट के अनुसार, रेडियोएक्टिव पानी का रिसाव तकनीकी खराबी और रखरखाव में चूक के कारण हुआ। नौसेना ने इस मामले को शुरू में दबाने की कोशिश की, लेकिन पर्यावरण एक्टिविस्ट और स्थानीय लोगों के दबाव के बाद सच सामने आया। विशेषज्ञों का कहना है कि रेडियोएक्टिव कचरे का रिसाव समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे मछलियों और अन्य समुद्री जीवों पर असर पड़ सकता है। साथ ही, यह स्थानीय मछुआरों की आजीविका के लिए भी खतरा बन सकता है। 

ब्रिटेन की सरकारकी चुप्पी

ब्रिटेन की सरकार और रक्षा मंत्रालय ने इस घटना पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन पर्यावरण संगठनों ने तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्कॉटलैंड के सांसदों ने भी इस मामले को संसद में उठाने की बात कही है। साथ ही, यह स्थानीय मछुआरों की आजीविका के लिए भी खतरा बन सकता है।   Scotland nuclear leak | British Navy cover-up | nuclear incident UK | British Navy scandal 

British Navy scandal nuclear incident UK British Navy cover-up Scotland nuclear leak
Advertisment
Advertisment