नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। India Iran evacuation news: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते युद्ध के हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू कर दिया है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से स्वदेश वापस लाया जा चुका है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आपातकालीन संपर्क नंबर और एक टेलीग्राम चैनल का लिंक भी साझा किया है, जिसके जरिए ईरान में फंसे भारतीय तत्काल सहायता ले सकते हैं।
नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों की भी मदद
भारतीय दूतावास न सिर्फ भारतीयों को, बल्कि नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी ईरान से निकालने में मदद कर रहा है। दोनों देशों की सरकारों के आग्रह पर भारतीय मिशन ने उन्हें भी सहायता देने का निर्णय लिया है। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कोलंबो से बयान जारी कर कहा, “जो श्रीलंकाई नागरिक ईरान छोड़ना चाहते हैं, वे भारतीय दूतावास से संपर्क करें। भारत सरकार के सहयोग से उनके लिए उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है।”
ईरान में फंसे नागरिकों की संख्या
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में 100 से भी कम श्रीलंकाई नागरिक मौजूद हैं, जबकि इज़राइल में करीब 20,000 श्रीलंकाई कामगार हैं। भारतीय नागरिकों की कुल संख्या को लेकर आधिकारिक आंकड़े साझा नहीं किए गए हैं, लेकिन अनुमान है कि सैकड़ों भारतीय छात्र, कामगार और व्यवसायी ईरान में मौजूद हैं।
संकट में भारत की त्वरित कार्रवाई
भारत की ओर से शुरू किया गया ‘
ऑपरेशन सिंधु’ एक बार फिर दिखाता है कि वैश्विक संकट की स्थिति में भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इससे पहले भी भारत ने यूक्रेन संकट और सूडान संकट में हजारों नागरिकों को सुरक्षित निकाला था।
यदि आप ईरान में हैं या किसी फंसे हुए भारतीय को जानते हैं, तो कृपया भारतीय दूतावास के टेलीग्राम चैनल या इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।
Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | iran israel war | india iran evacuation news | iran evacuation india 2025