Advertisment

Operation indus के तहत ईरान से 110 भारतीयों की वापसी, छात्रों ने कहा- सरकार ने मौत के दरवाजे से निकाला

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 110 भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी, दिल्ली पहुंचे छात्र बोले- "सरकार ने मौत के दरवाजे से निकाला, इतनी मदद की उम्मीद नहीं थी।"

author-image
Dhiraj Dhillon
Indian students rescued from Iran reached Delhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ईरान-इस्राइल संघर्ष के बीच भारतीय सरकार द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत 110 भारतीय छात्रों  को सुरक्षित दिल्ली लाया गया। इनमें अधिकांश छात्र हैं जो ईरान में पढ़ाई कर रहे थे। जैसे ही विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा, छात्रों के चेहरे पर राहत और भावुकता दोनों झलकती दिखीं।

Indian students rescued from Iran

हर कदम पर साथ खड़ी थी सरकार

दिल्ली पहुंचते ही एक छात्र ने कहा-ईरान में हालात बहुत खराब हो चुके थे और लोग डरे हुए थे। लेकिन भारत सरकार ने हमें मौत के दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हमने इतनी मदद की उम्मीद नहीं की थी। हर कदम पर सरकार साथ थी, किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। हम केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं।”
Advertisment

तनावग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिक

Israel- Iran War: सरकार की ओर से यह रेस्क्यू अभियान ऐसे समय पर चलाया गया है जब ईरान और इज़राइल के बीच सैन्य टकराव ने गंभीर रूप ले लिया है। भारत सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था की।
Advertisment

एक छात्र ने सीएम उमर अबदुल्लाह से की यह मांग

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित निकालकर भारत लाए गए 110 भारतीय छात्र बहुत खुश हैं। इनमें से अधिकतर कश्मीरी हैं, जो ईरान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। एक कश्मीरी छात्र ने भारत सरकार हमें दिल्ली तक सुरक्षित ले आई, हालात ऐसे थे कि सुरक्षित आना सपना सा लग रहा है। भारत सरकार ने बड़ा काम किया है। इस छात्र ने मांग की है कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री हमारी दिल्ली से घर जाने की व्यवस्था करें, हम बस या ट्रेन में जाने की स्थिति में नहीं हैं। हम जल्दी अपने परिवार से मिलना चाहते हैं।

Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict Explained | iran israel war not present in c

Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 Iran Israel Conflict Explained iran israel war
Advertisment
Advertisment