/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/indian-students-rescued-from-iran-reached-delhi-2025-06-19-08-19-14.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ईरान-इस्राइल संघर्ष के बीच भारतीय सरकार द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित दिल्ली लाया गया। इनमें अधिकांश छात्र हैं जो ईरान में पढ़ाई कर रहे थे। जैसे ही विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा, छात्रों के चेहरे पर राहत और भावुकता दोनों झलकती दिखीं।
हर कदम पर साथ खड़ी थी सरकार
तनावग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिक
#WATCH | Delhi | "...We are happy as we didn't expect that we would be back, such is the condition there (in Iran)... I hope the war will end soon, as our studies will also be completed, and Iran won't have to suffer too much. I am very thankful to the Indian government for the… pic.twitter.com/1VXHbOznst
— ANI (@ANI) June 19, 2025
एक छात्र ने सीएम उमर अबदुल्लाह से की यह मांग
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित निकालकर भारत लाए गए 110 भारतीय छात्र बहुत खुश हैं। इनमें से अधिकतर कश्मीरी हैं, जो ईरान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। एक कश्मीरी छात्र ने भारत सरकार हमें दिल्ली तक सुरक्षित ले आई, हालात ऐसे थे कि सुरक्षित आना सपना सा लग रहा है। भारत सरकार ने बड़ा काम किया है। इस छात्र ने मांग की है कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री हमारी दिल्ली से घर जाने की व्यवस्था करें, हम बस या ट्रेन में जाने की स्थिति में नहीं हैं। हम जल्दी अपने परिवार से मिलना चाहते हैं।
Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict Explained | iran israel war not present in c
#WATCH | Delhi | "..The situation there (Iran) is bad, and people are scared. The (Indian) government literally evacuated us from our doors; we didn't even expect this much. They helped us at every step, no one faced any problem, and we are grateful to the central government for… pic.twitter.com/OhiJyM9LHQ
— ANI (@ANI) June 19, 2025