/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/wPIVNvrYHtcTm6mrd6VM.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष विराम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ट्रंप ने संघर्ष विराम का श्रेय लेते हुए कहा है कि वह कश्मीर मुद्दे को हल करने की कोशिश करेंगे। ट्रंप के इस बयान पर पाकिस्तान की ओर से तारीफों की बौछार शुरू हो गई है। रविवार सुबह किए गए ट्वीट में ट्रंप ने कहा, "हम भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर विवाद का हजार साल बाद हल निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं।" ट्रंप के इस बयान को पाकिस्तान ने हाथों-हाथ लिया और खूब सराहा भी।
Advertisment
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने जताया आभार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप के अग्रणी नेतृत्व और वैश्विक शांति के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। दक्षिण एशिया में शांति लाने की उनकी भूमिका अमूल्य है।"उन्होंने यह भी कहा कि "ट्रंप पाकिस्तान के लिए एक बेहतरीन साझेदार साबित हो सकते हैं, जो रणनीतिक रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।"
पाक विदेश मंत्रालय का समर्थन
Advertisment
ट्रंप के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी और संघर्ष विराम को समर्थन देने के लिए अमेरिका की "रचनात्मक भूमिका" की सराहना की। मंत्रालय ने कहा कि "यह तनाव कम करने और क्षेत्रीय स्थिरता लाने की दिशा में सकारात्मक कदम है।"मंत्रालय ने आगे कहा, "हम राष्ट्रपति ट्रंप की उस इच्छा की भी सराहना करते हैं, जिसमें उन्होंने कश्मीर विवाद को सुलझाने की बात कही है।"पाकिस्तान ने यह दोहराया कि किसी भी समाधान को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप होना चाहिए और कश्मीरी जनता के आत्मनिर्णय के अधिकार की रक्षा की जानी चाहिए।
सीजफायर से पहले क्या हुआ था?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इस कार्रवाई में सैकड़ो कुख्यात आतंकी ढेर हो गए।इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। भारत ने फिर जवाबी कार्रवाई करते हुए 14 पाक सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया।
Advertisment
सीजफायर का प्रस्ताव पाकिस्तान की ओर से
भारत की सख्त कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान शनिवार को सीजफायर प्रस्ताव लेकर सामने आया, जिसे दोनों देशों ने आपसी बातचीत के बाद स्वीकार कर लागू किया।भारत-पाक तनाव के इस दौर में डोनाल्ड ट्रंप की कूटनीतिक चाल जहां अमेरिका को मध्यस्थ की भूमिका दिलाने की कोशिश दिखती है, वहीं पाकिस्तान इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक अवसर की तरह भुना रहा है।
Advertisment
india pakistan | Current Affairs India Pakistan | breaking news india pakistan | America on India Pakistan tension | India Pakistan border | india pakistan ceasefire | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
Current Affairs India Pakistan
India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
America on India Pakistan tension
india pakistan
india pakistan ceasefire
Advertisment