Advertisment

Operation Sindoor: भारत ने खोया था केवल एक राफेल, फ्रांस ने वजह भी बताई, पाक की पोल खुली

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। हमले के जवाब में पाकिस्तान के द्वारा राफेल मार गिराने का दावा किया गया था, फ्रांस की रिपोर्ट ने पाकिस्तान के इस दावे की पोल खोल दी। जानिए पूरा मामला।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rafale fighter jet
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए दो महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस सैन्य अभियान के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी एयरबेस पर सटीक हमले कर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया। इस तीन दिन के संघर्ष में भारत ने यह साबित कर दिया कि वह पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब देने के लिए तैयार है।

भारत के छह‌ फाइटर जेट गिराने का दावा किया था

ऑपरेशन सिंदूर के बाद, चीन और पाकिस्तान की मीडिया ने बिना सबूत दावा किया कि उन्होंने भारत के छह फाइटर जेट, जिसमें राफेल भी शामिल था, मार गिराए। हालांकि भारत ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया था। हाल ही में फ्रांस से आई एक रिपोर्ट में इस मामले पर स्थिति साफ की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना का कोई राफेल विमान पाकिस्तान के हमले में नहीं गिरा। 

तकनीकी खराब से एक राफेल खोया

दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा कि भारत ने एक राफेल विमान जरूर खोया, लेकिन यह 12,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर तकनीकी खराबी की वजह से हुआ। इसमें दुश्मन की कोई भूमिका नहीं थी, और इसकी जांच अभी जारी है। फ्रांसीसी वेबसाइट एवियन डी चेस की रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुई, जिसमें कोई शत्रुतापूर्ण रडार संपर्क या दुश्मन की संलिप्तता नहीं थी। 

शांगरी- ला डायलॉग में सीडीएस ने कही थी यह बात

भारत सरकार और वायुसेना ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और राफेल खोने की बात को भी स्वीकार नहीं किया है। पिछले महीने सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने स्वीकार किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना को कुछ नुकसान हुआ था। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमानों को मार गिराने के दावे को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह गलत बताया। 

“भारत ने पाक पर सटीक निशाने लगाए”

Advertisment
एक साक्षात्कार में जनरल चौहान ने कहा- हमने अपनी रणनीति में सुधार किया और 7, 8 व 10 तारीख को पाकिस्तान के एयरबेस पर बड़े पैमाने पर हमले किए। हमने उनकी हवाई सुरक्षा को भेदकर सटीक निशाने लगाए।"दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने भी पहले पाकिस्तान के तीन राफेल जेट मार गिराने के दावे को खारिज किया था और इसे "गलत व निराधार" करार दिया था।
Operation Sindoor | Rafale Jets India | Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack pakistan India Rafale Jets India Operation Sindoor
Advertisment
Advertisment