Advertisment

युद्ध में महज दो दिन टिक पाएगा Pakistan, यूक्रेन को बेच चुका है सारा गोला- बारूद

भारत-पाक तनाव के बीच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के पास युद्ध की स्थिति में सिर्फ दो- चार दिन का गोला-बारूद बचा है। यूक्रेन को हथियार बेचने से पाकिस्तानी सेना का स्टॉक हो चुका है खाली।

author-image
Dhiraj Dhillon
बेदम पा‌किस्तानी सेना, नहीं बचा गोला- बारूद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं। भारतीय सेना जहां अरब सागर में युद्धाभ्यास कर रही है वहीं पाकिस्तान भी सीमा क्षेत्र में सेना की तैनाती बढ़ाने में लगा है। ऐसी स्थिति में यदि भारत - पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो पाकिस्तान दो दिन भी भारत के सामने नहीं टिक पाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान के पास लड़ने के लिए गोला- बारूद ही नहीं है। चौंकाने वाली रिपोर्ट में इस तरह का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के पास युद्ध जैसी स्थिति के लिए केवल दो- चार दिनों का ही गोला-बारूद बचा है।

ANI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय युद्ध छिड़ता है, तो पाकिस्तान की सेना के पास सिर्फ चार दिन तक लड़ने के लिए जरूरी गोला-बारूद है। यह खुलासा पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में बड़ी मात्रा में 155 मिमी आर्टिलरी शेल और अन्य घातक हथियार यूक्रेन को बेचे हैं। इन हथियारों में M109 हॉवित्जर और BM-21 रॉकेट सिस्टम जैसे आधुनिक हथियार भी शामिल थे, जो पाकिस्तान की सैन्य ताकत का अहम हिस्सा माने जाते थे।

रक्षा विशेषज्ञ के हवाले आई है ANI की रिपोर्ट

Advertisment

एक वरिष्ठ रक्षा विशेषज्ञ ने बताया, “पाकिस्तान ने अपने हथियार ऐसे युद्धों में भेज दिए, जिनसे उसका सीधा संबंध नहीं था और अब वह खुद खाली हाथ खड़ा है।” ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की मुख्य हथियार निर्माण इकाई POF अब तकनीकी रूप से पिछड़ती जा रही है। इसकी उत्पादन क्षमता भी घट गई है, जिससे सैन्य जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। पाकिस्तान के पास न तो पर्याप्त हथियार उत्पादन की क्षमता बची है और न ही रणनीतिक गोला-बारूद भंडारण की कोई मजबूत व्यवस्था। भारत-पाक तनाव के मौजूदा हालात में पाकिस्तान की यह कमजोर सैन्य स्थिति उसके लिए गंभीर खतरा बन सकती है। 

breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Deportation | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions n

India Pakistan Tension india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict Current Affairs India Pakistan India Pakistan Tensions India Pakistan Deportation India Pakistan border India Pakistan News
Advertisment
Advertisment