/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/asim-munir-in-white-house-2025-10-02-09-02-58.jpg)
पाकिस्तान में इस तस्वीर को लेकर मजाक का पात्र बने असीम मुनीर Photograph: (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद/वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रेयर अर्थ एलिमेंट्स भेंट करने के लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख फिल्ड मार्शल असीम मुनीर अपने ही देश में मजाका पात्र बन गए हैं। सांसद ने उनके अधिकारों पर सवाल उठाते हुए उनका उपहास उड़ाया है। इससे जाहिर है कि जिस प्रकार पाकिस्तानी की कूटनीति में सेना प्रमुख का दखल बढ़ रहा है, उसे लेकर असंतोष भी पनप रहा है। सांसद ऐमल वली खान ने सेना प्रमुख के इस कदम की तुलना एक दुकानदार द्वारा ग्राहक को महंगा सामान दिखाने से करते हुए कहा कि कूटनीति में सेना प्रमुख की भागीदारी देश के कमजोर राजनीतिक नेतृत्व की निशानी है।
What joke . In what capacity the Army Chief is carrying minerals in a brief case? Asks Aimal Wali Khan of ANP pic.twitter.com/mYhzWbnFnV
— Fakhar Ur Rehman (@Fakharrehman01) October 1, 2025
मुनीर का उड़ाया मजाक
सांसद ऐमल वली खान ने अपने भाषण में कहा "हमारे सेनाध्यक्ष दुर्लभ मृदा तत्वों से भरे एक ब्रीफकेस के साथ घूम रहे हैं। क्या मज़ाक है! यह सरासर मज़ाक था,"उनके इस भाषण का वीडियो वायरल हो गया है।
ट्रम्प-मुनीर फोटो-ऑप
इउइस हफ़्ते की शुरुआत में, व्हाइट हाउस ने एक तस्वीर जारी की जिसमें ट्रम्प मुनीर द्वारा भेंट किए गए दुर्लभ खनिजों से भरे एक लकड़ी के बक्से को गौर से देख रहे थे, जबकि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ किनारे से देख रहे थे। अवामी नेशनल पार्टी के प्रमुख खान ने कहा, "कौन सा सेना प्रमुख दुर्लभ खनिजों से भरा ब्रीफकेस लेकर घूमेगा? यह एक बड़े, ब्रांडेड स्टोर जैसा लग रहा था - एक मैनेजर(पीएम शहबाज) खुशी से देख रहा था जब एक दुकानदार एक ग्राहक को उससे एक बड़ी, चमकदार चीज़ खरीदने के लिए कह रहा था।"
सेना प्रमुख ने किया संसद का अपमान
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि एक सेना प्रमुख द्वारा विदेशी नेताओं के साथ कूटनीतिक संपर्क स्थापित करना संविधान का मज़ाक उड़ाना और "संसद की अवमानना" के अलावा और कुछ नहीं है। मुनीर के इस तरह के प्रयासों का नेतृत्व करने के अधिकार पर सवाल उठाते हुए, ख़ान ने कहा, "किस हैसियत से? किस क़ानून के तहत? यह तानाशाही है। मुझे यह कहते हुए अफ़सोस हो रहा है कि यह लोकतंत्र नहीं है... क्या यह संसद की अवमानना ​​नहीं है?"उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के प्रयास निर्वाचित सरकार के अधिकार को कमज़ोर करते हैं और सत्तावादी प्रथाओं से मिलते जुलते हैं।
अमेरिका के साथ रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर समझौता
उल्लेखनीय है कि यह तस्वीर ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तानी सैन्य इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी, फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइज़ेशन और यूएस स्ट्रैटेजिक मेटल्स ने रक्षा और प्रौद्योगिकी में उपयोग के लिए पाकिस्तान में संयुक्त रूप से रणनीतिक खनिजों की खोज के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह तस्वीर खिंचवाने का मौका पाकिस्तानी नेताओं की व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बंद कमरे में हुई बैठक के बाद आया। दरअसल, मुनीर की यह पाँच महीनों में तीसरी अमेरिका यात्रा थी, जो ट्रंप प्रशासन के साथ पाकिस्तान के बढ़ते जुड़ाव का प्रतीक थी। : pakistan | Asim Munir | Asim Munir USA visit | Asim Munir coup