/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/manali-2025-2025-09-30-14-53-38.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा मंगलवार को एक बार फिर धमाकों से दहल उठी। फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) मुख्यालय के समीप हुए एक भीषण बम धमाके में अब तक लगभग 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में सुरक्षाबल के जवान भी शामिल हैं। विस्फोट के बाद इलाके में भीषण गोलीबारी भी हुई जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
पहले हुआ धमाका फिर चलीं गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए और पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया। विस्फोट के बाद तुरंत इलाके में गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कार बम विस्फोट क्वेटा के जरघून रोड क्षेत्र में हुआ जो फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास स्थित है। विस्फोट की चपेट में आए मॉडल टाउन और आस-पास के क्षेत्रों में कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
अस्पतालों में आपातकाल (इमरजेंसी) घोषित
घटना के बाद बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल (इमरजेंसी) घोषित कर दी है। स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान ने कहा है कि, "सभी डॉक्टरों, सलाहकारों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल क्वेटा के ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं, जबकि जांच एजेंसियां हमले के पीछे की साजिश की पड़ताल में जुटी हैं। अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से चरमपंथी हिंसा और आतंकवादी गतिविधियों का गढ़ बना हुआ है।
Terrorist attack | Balochistan | Balochistan attack