/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/11/n4lqmgoryuDN6BR2QXGY.jpg)
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी मूर्खता का परिचय दिया है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और उसके अधिकारियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 9/11 ही काफी है, इस शब्द के साथ ही लोगों के दिमाग में एक ही तस्वीर उभरती है। जब साल 2001 में आतंकी संगठन "अल-कायदा" ने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला किया था। यह हमला इतना भयानक था कि आज भी अगर कोई विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास से गुजरता हुआ दिखाई देता है तो वहां मौजूद लोगों के जेहन में 2001 की यादें ताजा हो जाती हैं।
क्या है मामला?
यूरोपीय संघ ने लंबे समय के बाद पाकिस्तान एयरलाइंस पर प्रतिबंध हटा लिया, जिसके बाद पीआईए ने शुक्रवार 10 जनवरी से इस्लामाबाद और पेरिस के बीच उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। लेकिन पीआईए ने अपने प्रचार के लिए जो तस्वीर जारी की, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/11/q11PbmlFtbKtYkLqI46M.png)
पीआईए ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें पेरिस की ओर जा रहे एक विमान की तस्वीर थी। इसमें विमान के सामने एक एफिल तौलिया दिखाया गया है। यह तस्वीर बिल्कुल 2001 में अमेरिका में हुए 9/11 हमले की तस्वीर जैसी दिख रही है। इसके बाद से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
धमकी या विज्ञापन?
PIA द्वारा जारी की गई तस्वीर पर लिखा है "पेरिस हम आ रहे हैं" (हम आज पेरिस आ रहे हैं)। इसे देखने के बाद लोगों ने कहा कि यह विज्ञापन है या धमकी। इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्वीर शेयर किए जाने के बाद यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। कई यूजर्स ने PIA की पोस्ट और 9/11 आतंकी हमले के बीच समानताएं बताई हैं। एक यूजर ने लिखा, "क्या यह बेहतर नहीं होता अगर इसका डिज़ाइन बेहतर होता। ऐसा लग रहा है कि यह एफिल टॉवर से टकराने वाला है।"
ये भी पढ़ें: AMERICAN NSA VISIT: ट्रंप की शपथ से पहले जेक सुलिवन की यात्रा के मायने
एक अन्य यूजर ने लिखा, "जो भी आपके अकाउंट और ग्राफिक्स का प्रभारी है, उसे 9/11 के बाद हुई हर घटना के बारे में बताया जाना चाहिए... भगवान! यह शर्मनाक है और यह डरावना साउंडट्रैक क्या है?" एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "क्या यह धमकी है?"
यह भी पढ़ें:Saudi Arabia Rain: पानी में डूबा रेगिस्तान, मक्का-मदीना में भारी बारिश