/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/xi-jinping-23-2025-09-01-17-54-17.jpg)
सोर्स: आईएएनएस
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क: पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में सोमवार को एक सैन्य हादसा हुआ। दीमर जिले के चिलास कस्बे में पाकिस्तान सेना का एक हेलीकॉप्टर परीक्षण लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी पांच क्रू सदस्य मारे गए। मृतकों में दो पायलट और तीन तकनीकी स्टाफ शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर एक नवनिर्मित प्रस्तावित हेलिपैड पर ट्रायल लैंडिंग कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकॉप्टर हवा में असंतुलित होकर जमीन से टकरा गया और उसमें तुरंत आग लग गई। मौके पर भारी धुआं और लपटें उठने लगीं।
रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रशासन की प्रतिक्रिया
दीमर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल हामिद ने मीडिया को बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। दुर्भाग्यवश हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोग मारे गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल पर सेना और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी जैसे एफसीएनए के कमांडर, गिलगित-बाल्टिस्तान स्काउट्स के महानिदेशक (DG) और दीमर के कमिश्नर पहुंचे। सेना की विशेष टीम ने जलते मलबे को काबू में किया और अवशेषों को इकट्ठा कर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू की।
तकनीकी खराबी की आशंका
अभी दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में "तकनीकी खराबी" को प्रमुख कारण माना जा रहा है। गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने कहा कि यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मृतक जवानों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हादसे के पीछे की तकनीकी वजहों की विस्तृत जांच की जाएगी। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में पाकिस्तान में सैन्य और नागरिक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की संख्या में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है। कुछ ही सप्ताह पहले खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में सेना का एक और हेलीकॉप्टर राहत कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
स्थानीय लोगों में डर और चिंता
गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में इस तरह की घटनाएं आम जनजीवन पर भी असर डालती हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वे डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। पाकिस्तानी सेना की ओर से अब तक इस हादसे पर औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सेना सूत्रों के अनुसार, क्रैश की तकनीकी और परिचालन जांच के लिए एक हाई-लेवल बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।
इनपुट, आईएएनएस
Advertisment