/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/Eya8KgTp4yA18wYynTeK.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इस्लामाबाद, वाईबीएन नेटवर्क।बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के मार्गट इलाके में शुक्रवार को हुए IED ब्लास्ट ने एक बार फिर पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 10 जवानों की मौत हो गई। हमला रिमोट कंट्रोल इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के ज़रिए किया गया, जिसकी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है।
Advertisment
IED ब्लास्ट से पूरी तरह तबाह हुआ सैन्य वाहन
BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाकों ने क्वेटा के मार्गट इलाके में पाक सेना के काफिले को निशाना बनाकर यह हमला किया। हमला इतना जबरदस्त था कि सैन्य वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और सभी सैनिक मौके पर ही मारे गए। BLA ने चेतावनी दी है कि उसके हमले आगे भी जारी रहेंगे। संगठन का आरोप है कि पाक सेना बलूच जनता पर अत्याचार कर रही है, और उनका संघर्ष ‘आजादी की लड़ाई’ है। हाल के महीनों में बलूचिस्तान में आतंकवाद की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं।
पाकिस्तानी सरकार और सेना पर सवाल
Advertisment
राष्ट्रपति ने जताया दुखराष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा करते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इस बीच, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) और ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स ने अपनी रिपोर्ट में देश में हिंसा और आतंकवाद के बढ़ते ग्राफ पर चिंता जताई है।
हमले का वीडियो भी किया जारी
विस्फोट के कुछ ही समय बाद, बीएलए ने एक वीडियो फुटेज जारी किया जिसमें हमले को एक सुदूर और पहाड़ी इलाके में अंजाम देते हुए दिखाया गया है। वीडियो में धमाके के बाद के हालात और क्षतिग्रस्त सैन्य वाहन को देखा जा सकता है। यह हमला एक बम निरोधक दस्ते के वाहन को निशाना बनाकर किया गया। बीएलए के प्रवक्ता ने बयान जारी कर हमले की पुष्टि की और कहा कि यह कार्रवाई उनके लड़ाकों द्वारा पाकिस्तानी सेना के काफिले पर "सटीक योजना" के तहत की गई। बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक, हमले में रिमोट-नियंत्रित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया।
Advertisment
Trending Tags:#QuettaBlast #PakistanArmyAttack #BLA #IEDAttack #BalochistanNews #TerrorismInPakistan #PakArmyMartyrs #BreakingNewsPakistan
Advertisment