Advertisment

पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार Sana Yousuf की बर्बर हत्या, घर में घुसकर गोलियों से भूना

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 17 साल की टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर मेहमान बनकर घर में आया और वारदात के बाद फरार हो गया।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
SANA YOUSAF
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। मशहूर पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 17 वर्षीय सना युसुफ को सोमवार, 2 जून की रात को इस्लामाबाद स्थित उनके घर में घुसकर मौत के घाट उतारा गया है। हैरानी की बात यह है कि सना के जन्मदिन वाले ही दिन उनका मर्डर किया गया है। हत्या की इस वारादत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

अंधाधुंध गोलियां चलाईं, हत्या के बाद फरार

पुलिस के मुताबिक, हमलावर सना के घर एक मेहमान के रूप में दाखिल हुआ और सना को गोली मारकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वारदात से कुछ ही देर पहले सना को घर के बाहर उस संदिग्ध शख्स के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि आरोपी सना का कोई रिश्तेदार या करीबी था। जांच अधिकारियों का कहना है कि अपराधी ने घर में घुसते ही कई गोलियां चलाईं, जिनमें से दो सना को लगीं। गोली लगने से सना की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) भेजा गया।

कौन थीं सना यूसुफ?

Advertisment

चित्राल से ताल्लुक रखने वाली सना यूसुफ सोशल मीडिया पर एक बड़ा नाम बन चुकी थीं। टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके चार मिलियन से अधिक फॉलोअर्स थे। उनकी लोकप्रियता युवा वर्ग में खासतौर पर देखी जा रही थी। सना की मौत ने उनके फैंस को शोक में डाल दिया है। 

क्या है हत्या की वजह?

इस निर्मम हत्या के पीछे का मकसद फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। पुलिस कई संभावित एंगल्स से जांच कर रही है- जिनमें निजी विवाद, सामाजिक टकराव या ‘ऑनर किलिंग’ जैसी आशंकाएं शामिल हैं। हालांकि, अभी तक इस मामल में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती जांच से यह अंदेशा जताया जा रहा है कि सना का कातिल उसे पहले से जानता था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। Pakistan news | international news | murder news

international news Pakistan news murder news
Advertisment
Advertisment