/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/america-michigan-walmart-stabbing-2025-07-27-08-33-49.jpg)
वाईबीएन डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मिशिगन स्थित वॉलमार्ट में लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। इसमें 11 लोग घायल हो गए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की घटना से शॉपिंग करने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वॉलमार्ट के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।
कल शाम को किया गया था हमला
वारदात मिशिगन की ट्रैवर्स सिटी में क्रॉसिंग सर्कल रोड पर बने वॉलमार्ट सुपरसेंटर में 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे हुई। हमले में 11 लोग घायल हुए। इनमें से 3 लोगों की स्थिति गंभीर है। उनकी सर्जरी करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला फार्मेसी काउंटर के पास हुआ। घायलों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं। हमलावर ने पहले स्टोर में चाकू लहराया, जिस कारण दुकानदार और लोग जान बचाने के लिए भागे। आरोपी चाकू लेकर पीछे भागा।
लोगों में डर का माहौल
मिशिगन पुलिस ने बताया कि आरोपी को दबोच लिया। ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी शेरिफ कार्यालय हमले की जांच कर रहा। एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो ने ट्वीट कर घोषणा की कि FBI ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी शेरिफ कार्यालय को जांच में सहयोग करेगा। वॉलमार्ट के कॉर्पोरेट प्रवक्ता जो पेनिंगटन ने कहा कि कंपनी पुलिस को जांच में हरसंभव सहयोग करेगी। दूसरी ओर घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई। लोगों ने कहा कि स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
पिछले साल भी हुई थी वारदात
3 अप्रैल 2024 को एन आर्बर में 21 वर्षीय नोआ विलियम्स चाकूबाजी की 2 वारदातों के लिए गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने महिला को बस में और एक शख्स को जनरल स्टोर में चाकू मारा था। दूसरी घटना एन आर्बर के सोनेस्टर सूट में हुई थी, जहां 3 महिलाओं को चाकू मारा गया था। पुलिस ने आरोपी मड्रोन एल्डोनिहा ऑस्टिन को गिरफ्तार कर लिया था। 8 अक्टूबर 2024 को डेट्रॉइट के रायन पार्क में 73 वर्षीय गैरी लैंक्सी ने 7 वर्षीय बच्चे पर पॉकेट नाइफ से हमला किया था। 14 मार्च 2025 को फ्लिंट के डोर्ट हाईवे पर मैकडॉनल्ड्स में 25 वर्षीय व्यक्ति की चाकूबाजी में जान गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।
america news