/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/delhi-police-2025-07-12-11-20-38.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां तीन नाबालिग लड़कों ने झगड़े के बाद 39 वर्षीय व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुस्तकीन के रूप में हुई है, जो जनता कॉलोनी का ही रहने वाला था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, पुलिस टीमें गठित
पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 11 बजे जनता कॉलोनी में हुई। जैसे ही वेलकम थाने को सूचना मिली, एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि घायल मुस्तकीन को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में दबिश देकर तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया। तीनों किशोर वेलकम क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनके पास से वह चाकू भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया।
प्रारंभिक जांच में झगड़े की बात आई सामने
Advertisment
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, मुस्तकीन और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। बात इतनी बढ़ गई कि तीनों किशोरों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि, झगड़े की असली वजह का अब तक पूरी तरह खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की मंशा और पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद जनता कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि आए दिन गली-मोहल्लों में नाबालिग लड़कों के बीच झगड़े और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त और निगरानी पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर समय पर हस्तक्षेप किया जाता तो शायद इस हत्या को टाला जा सकता था।
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेशी
पुलिस ने बताया कि तीनों किशोरों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उन्हें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (बाल न्यायालय) में पेश किया जाएगा। यदि जांच में यह साबित होता है कि अपराध की प्रकृति बेहद गंभीर है, तो विशेष अनुमति के तहत उन्हें वयस्क की तरह भी ट्रायल में लाया जा सकता है। पुलिस फिलहाल सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है—क्या यह हत्या पहले से नियोजित थी, क्या इसमें कोई और शामिल था, या फिर झगड़ा अचानक इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला हो गया।
Advertisment