/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/900-2025-07-22-22-25-45.jpeg)
घायल कमेलेश Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर जनपद के शहजादनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के कुंडल लूटकर बाइक सवारों ने चाकू से प्रहार कर दिए। जिससे महिला घायल होकर लहूलुहान हो गई। महिला को अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के मोमिनपुर अहमदाबाद गांव निवासी सुंदर लाल की पत्नी कमलेश खेत पर चारा काटने गई थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए। एक ने बुर्का पहन रखा था। बाइक सवार लोग महिला के कुंडल छींनने का प्रयास करने लगे। महिला ने इसका विरोध किया तो चाकू से हमला कर दिया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख दोनों लोग कुंडल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले मे कयी लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया है। दिनदहाडे हुई लूट की वारदात से पुलिस मे भी हडकंप मचा हुआ है। पीडित परिवार के लोगो का कहना है कि पुलिस दवारा कोई ठोस कार्रवाई नही होती है तो ग्रामीण इकट्ठे होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी। शहजादनगर एसओ का कहना है कि पुलिस फुटैच खंगाल रही है। इस मामले मे जल्द ही आरोपियों को पकडकर मामला का वर्क आउट किया जाएगा।