/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/pm-modi-in-brazil-2-2025-07-06-06-14-16.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील पहुंच गए हैं। इससे पहले वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। ब्राजील में उनका यह चौथा दौरा है, जहां वे 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और वैश्विक नेताओं से अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
PM मोदी को मिल रहा वैश्विक नेता का सम्मान
ब्राजील में किरि इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मनीष किरी ने कहा, "भारत को लेकर ब्रिक्स देशों में सकारात्मक नजरिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक व्यापार और रणनीति के नए रास्ते खुल रहे हैं। भारत को दुनिया की सबसे उज्ज्वल उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है।"
#WATCH | Rio De Janeiro, Brazil | Prime Minister Narendra Modi interacts with the members of the Indian diaspora as he receives a grand welcome from the people of the Indian Community
— ANI (@ANI) July 6, 2025
(Video Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/nUisWzkYMN
भारत-ब्राजील व्यापार में नए अवसर
शक्ति ग्रुप के चेयरमैन श्रेयांस गोयल ने उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन से भारत और ब्राजील के बीच इथेनॉल, बायोडीजल, कृषि और डिजिटल तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि भारत अब इथेनॉल निर्यात करने की स्थिति में पहुंच गया है।
संस्कृति से जुड़ाव की नई पहलें
ब्राजील में ICCR (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) की निदेशक ज्योति किरण ने बताया कि मोदी की यात्रा से भारत-ब्राजील की संस्कृतियों के बीच जुड़ाव और गहरा होगा। केंद्र द्वारा ‘इंडिया इन योर लाइब्रेरी’, ‘कैंपस कनेक्ट’ और ‘एक्सपीरियंस इंडिया डे’ जैसी परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।
भारतवंशियों में उत्साह
ब्राजील में रह रहे भारतवंशियों में पीएम मोदी के आगमन को लेकर उत्साह की लहर है। हैदराबाद के मूल निवासी कार्तिक और गुजरात से आए विजय सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन गौरव का क्षण है और वह उन्हें एक रोल मॉडल मानते हैं।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और द्विपक्षीय चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान शांति और सुरक्षा, AI का जिम्मेदार उपयोग, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वे ब्रासीलिया में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, कृषि, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ब्राजील के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने विदेशी दौरे के अंतिम चरण में नामीबिया जाएंगे, जहां भारत-अफ्रीका साझेदारी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।