Advertisment

PM Modi ने बाइडन की पत्नी को दिया तोहफा, जानें कीमत

जून 2023 में व्हाइट हाउस में निजी डिनर के दौरान जो बाइडन और उनके परिवार को कई विदेशी नेताओं से महंगे तोहफे मिले थे, लेकिन सबसे ज्यादा वाह-वाही प्रधानमंत्री मोदी के तोहफे की हुई थी।

author-image
Ojaswi Tripathi
PM Modi

PM Modi Photograph: (Google)

PM Modi ने बाइडन की पत्नी को दिया तोहफा, जानें कीमत

हमारे देश की यह परम्परा है कि जब हम किसी से मिलने जाते हैं तो उसके लिए तोहफा जरूर ले जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ ऐसा ही किया है। बता दें, साल 2023 में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन को मोदी ने ऐसा खास तोहफा दिया, जिसकी चर्चा चारों ओर होने लगी। जून 2023 में व्हाइट हाउस में निजी डिनर के दौरान जो बाइडन और उनके परिवार को कई विदेशी नेताओं से महंगे तोहफे मिले थे, लेकिन सबसे ज्यादा वाह-वाही प्रधानमंत्री मोदी के तोहफे की हुई थी।


मोदी ने 7.5 कैरेट का हीरा किया गिफ्ट

मोदी ने जो बाइडन और उनके परिवार को 7.5 कैरेट का हीरा गिफ्ट में दिया था, जोकि सबसे महंगा तोहफा था। यह तोहफा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में रखा गया है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने जिल बाइडन को कुछ और उपहार भी दिए, जिनमें एक चंदन का डिब्बा, उपनिषद के दस सिद्धांत नामक पुस्तक, एक मूर्ति और एक तेल का दीपक शामिल थे। 

यह भी पढ़ें: 'लैपटॉप लेकर बैठे लोग नहीं बताएंगे मुझे कब रिटायर होना है', Rohit Sharma ने कह दी बड़ी बात

480 डॉलर से महंगे तोहफों को  सार्वजनिक रूप से किया जाता है घोषित 

बता दें, एक साल बाद 2025 में जिल बाइडन के इस तोहफे की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 17.15 लाख रुपये है। गुरुवार को जारी हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडन को मिले तोहफों को नेशनल अर्काइव्स एंड रिकॉर्ड्स एडमिनिस्ट्रेशन (एनएआरए) को सौंप दिया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया हीरा के तोहफा 'ईस्ट विंग' में आधिकारिक उपयोग के लिए रखा गया है। अमेरिकी कानून के मुताबिक, अगर किसी विदेशी नेता से मिले उपहार की कीमत 480 डॉलर से अधिक हो, तो उसे सार्वजनिक रूप से घोषित करना जरूरी है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Journalist Murder Case: मुकेश चद्राकर की मौत पर राजनीति क्यों ?

जो बाइडन को पहले भी मिलें हैं कीमती तोहफे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इससे पहले 3,495 डॉलर की मंगोलियाई यौद्धाओं की प्रतिमा, 3,300 डॉलर की चांदी की कटोरी,  7,100 डॉलर का एक फोटो एल्बम, 2,400 डॉलर का एक कोलाज जो यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दिया  और 3,160 डॉलर की सिल्वर ट्रे जो इस्राइल के राष्ट्रपति ने दिया था।   

Advertisment
Advertisment