/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/5LUVlVxq9gniAdPy5HHa.png)
Delhi Election: Photograph: (google )
नई दिल्ली , वाईबीएन नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) के करीब आते ही अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, ये चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बनता जा रहा है, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को आम आदमी पार्टी का अभेद्य किला बना दिया है, और इस किले को तोड़ने के लिए भाजपा और उसके राजनीतिक रणनीतिकारों की कोई भी रणनीति काम नहीं कर रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
केजरीवाल ने भाजपा को फंसाया?
दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी बीजेपी की मुश्किलें कम होने नहीं देना चाहती है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को उसके ही जाल में फंसाने के लिए नई चाल चली और पूरी बीजेपी परेशान हो गई। केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं को चुनौती दी कि वे बताएं कि उनका सीएम उम्मीदवार कौन है? अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बताए कि उनका दूल्हा कौन है?
एक बार फिर दूल्हा पॉलिटिक्स !
यह दूल्हा पॉलिटिक्स भारतीय राजनीति के लिए एक नया शब्द हैलेकिन इसकी खोज भाजपा ने ही किया है और केजरीवाल आज उनको उनकी बनाई रणनीति में फंसते नजर आ रहे हैं। 2024 का लोकसभा चुनाव को ख़त्म हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव के दौरान जब विपक्ष भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहा थातब भाजपा के सभी बड़े नेता विभिन्न मंचों से यह कहते नजर आए थे कि कुर्सी तो एक है लेकिन विपक्ष में दूल्हे कई हैं।
यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
भाजपा की समस्याएं क्या हैं?
दिल्ली के लिहाज से देखें तो यह जमीनी हकीकत है कि अरविंद केजरीवाल से ज्यादा लोकप्रिय नेता किसी पार्टी के पास नहीं है, फिर चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस। ऐसे में कोई भी पार्टी केजरीवाल के सामने अपने सीएम फेस का एलान करने से पहले हर छोटी-बड़ी बात पर गौर करना चाहेगी। बीजेपी को लगता है कि पिछले चुनाव में सीएम फेस घोषित करना उनकी गलती थी, जिसे वे दोहराना नहीं चाहते। वही केजरीवाल बीजेपी के इसी खामी का फायदा उठाकर उसे घेरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।