Advertisment

PM Modi की साउथ अफ्रीका और ब्राज़ील के राष्ट्रपतियों से मुलाकात, ग्लोबल साउथ पर हुई अहम चर्चा

G7 समिट 2025 के दौरान पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला से मुलाकात की। ग्लोबल साउथ से जुड़े मुद्दों और भावी पीढ़ियों के बेहतर भविष्य पर हुई सार्थक चर्चा।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM Modi met South African President Cyril Ramaphosa and Brazilian President Lula at the G7 Summit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 समिट 2025 के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। इस दौरान तीनों नेताओं के बीच वैश्विक दक्षिण (Global South) से जुड़े अहम मुद्दों पर गंभीर और उत्कृष्ट संवाद हुआ।

पीएम मोदी बोले- शानदार बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,"मेरे दो प्रिय मित्रों, राष्ट्रपति रामाफोसा और राष्ट्रपति लूला के साथ शानदार बातचीत हुई। हम ग्लोबल साउथ के मुद्दों पर दृढ़ता से अपनी आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने को तैयार हैं।"

ग्लोबल साउथ को मजबूत करने का संकल्प

Advertisment
तीनों नेताओं ने विकासशील देशों की चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक असमानता, और वैश्विक निर्णय प्रक्रिया में ग्लोबल साउथ की भूमिका को और मजबूत करने की दिशा में संवाद किया।

साझा दृष्टिकोण और सहयोग की प्रतिबद्धता

भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका, तीनों देशों के बीच पहले से ही BRICS और G20 जैसे मंचों पर सहयोग है। जी7 जैसे वैश्विक मंच पर भी इन नेताओं की सक्रियता वैश्विक दक्षिण के प्रतिनिधित्व को और बल देने की दिशा में मानी जा रही है।
Advertisment
pm modi | pm modi in g7 summit | pm modi in canada
pm modi पीएम मोदी pm modi in g7 summit pm modi in canada
Advertisment
Advertisment