/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/pm-modi-in-argentina-2025-07-05-10-26-48.jpg)
Photograph: (IANS)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के 80वें वार्षिक उच्च स्तरीय सत्र में शामिल हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की प्रारंभिक सूची के अनुसार, पीएम मोदी 26 सितंबर की सुबह सत्र को संबोधित करेंगे। यूएनजीए का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा, जबकि उच्च स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। परंपरा के मुताबिक, सत्र का पहला भाषण ब्राजील देगा और इसके बाद अमेरिका अपने विचार रखेगा। पूरी दुनिया की इस बात पर भी नजर रहेगी कि क्या पीएम मोदी के इस दौरे पर उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी, या नहीं?
23 सितंबर को होगा ट्रंप का संबोधन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार यूएनजीए मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। उसी दिन इजरायल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शासनाध्यक्ष भी भाषण देंगे। यह सत्र ऐसे समय हो रहा है जब दुनिया इजरायल-हमास युद्ध और यूक्रेन संघर्ष जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है।
अमेरिका के साथ हालिया रिश्ते भी जानिए
फरवरी, 2025 में पीएम मोदी ने वॉशिंगटन डीसी का दौरा किया था और व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। इस दौरान दोनों देशों ने बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के पहले चरण पर बातचीत शुरू करने की घोषणा की थी। हालांकि, इसी बीच ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का निर्णय लिया, जिसमें रूसी तेल की खरीद पर 25% अतिरिक्त शुल्क भी शामिल था, जो 27 अगस्त से लागू होगा। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे "अनुचित और अविवेकपूर्ण" बताया और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का संकेत दिया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की वक्ताओं की सूची अभी प्रारंभिक है और अगले कुछ हफ्तों में इसमें बदलाव संभव है। सितंबर में होने वाला यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण कूटनीतिक सत्र माना जाता है।
pm modi | america | new york | donald trump | united nations organization