/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/gaza-city-2025-09-20-18-27-40.jpg)
गाजा सिटी का एक नजारा। साभार रायटर
नई दिल्ली, आईएएनएस।फलस्तीन पर इजरायल के लगातार हमले और गाजा पट्टी में भारी तबाही की खबरों के बीच पुर्तगाल ने फलस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने का ऐलान किया है। अगले सप्ताह होने वाली यूएन महासभा की बैठक से पहले पुतर्गाल के इस ऐलान से इजरायल चिढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में 10 और देशों के फलस्तीन को मान्यता देने की संभावना है। ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस जैसे पश्चिमी देश भी फलस्तीनी स्टेट को मान्यता देने की योजना बना रहे हैं।
पुर्तगाल की वेबसाइट के जरिए की गई आधिकारिक घोषणा
यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल का अभियान जारी है। लिस्बन ने जुलाई में ही घोषणा कर दी थी कि वह 'संघर्ष से उपजे हालात,' मानवीय संकट, और पश्चिमी तट पर इजरायल की बार-बार की धमकियों को देखते हुए ऐसा करने का इरादा रखता है। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है, "विदेश मंत्रालय पुष्टि करता है कि पुर्तगाल फिलिस्तीन को मान्यता देगा... मान्यता की आधिकारिक घोषणा रविवार, 21 सितंबर को की जाएगी।"
10 अन्य देश भी यूएन महासभा में करेंगे घोषणा
इजरायल ने फलस्तीनी मान्यता की योजना की कड़ी आलोचना की और तर्क दिया कि यह हमास को 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा में युद्ध भड़काने वाले हमले के लिए पुरस्कृत करता है। लिस्बन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पुर्तगाल रविवार को आधिकारिक तौर पर फलस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता देगा। यह बात संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले कही गई है, जहां लगभग 10 अन्य देश भी ऐसा ही करने वाले हैं।
फलस्तीन को मान्यता देने की योजना
ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस उन अन्य पश्चिमी देशों में शामिल हैं जो इस महासभा में फलस्तीन को मान्यता देने की योजना बना रहे हैं। यह घोषणा ऐसे समय में हो रही है जब गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल का अभियान जारी है। लिस्बन ने जुलाई में ही घोषणा कर दी थी कि वह 'संघर्ष के बेहद चिंताजनक विकास,' मानवीय संकट और पश्चिमी तट पर इजरायल की बार-बार की धमकियों को देखते हुए ऐसा करने का इरादा रखता है। : iran israel | India-Israel Relations | IndiaIsrael Friendship | Iran Israel conflict 2025 | iran israel conflict update