/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/trump-speek-journalist-2025-09-17-08-22-15.jpg)
पत्रकार के सवालों का जवाब देते ट्रंप। एक्स
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी तुनक मिजाजी और अकड़ के लिए भी उतने ही जाने जाते हैं, जितनी की अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुखों को धमकाने, दबाने और उन्हें नसीहत देने के मामले में 'कुख्यात' हैं। ऐसा ही एक वाकया उस समय देखने को मिला, जब वह अपनी यात्रा पर रवाना होने से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। एक विदेशी पत्रकार के सवाल पर ट्रंप भड़क गए और यहां तक धमकी दे डाली कि मैं तुम्हारे नेता से बात करूंगा।
क्या हुई ट्रंप और पत्रकार के बीच बातचीत
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पत्रकार से बातचीत का उनका यह वीडियो कई लोगों ने शेयर किया। सुनिए राष्ट्रपति ट्रंप और आस्ट्रेलियाई पत्रकार के बीच का वार्तालाप...
पत्रकार: क्या पद पर रहते हुए राष्ट्रपति को इतनी व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए?
ट्रंप: तुम कहाँ से हो?
पत्रकार: ऑस्ट्रेलिया से
ट्रंप: तुम इस समय ऑस्ट्रेलिया को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हो। मैं तुम्हारे नेता (PM)को इसके बारे में बताऊँगा।
पत्रकार: excuse me
ट्रंप: चुप रहो...फिर एक लंबा सन्नाटा खिंच जाता है और वार्तालाप बंद हो जाता है।
पत्रकार: क्या पद पर रहते हुए राष्ट्रपति को इतनी व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए?
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) September 16, 2025
ट्रंप: तुम कहाँ से हो?
पत्रकार: ऑस्ट्रेलिया से
ट्रंप: तुम इस समय ऑस्ट्रेलिया को बहुत नुकसान पहुँचा रहे हो। मैं तुम्हारे नेता(PM)को इसके बारे में बताऊँगा।
पत्रकार: excuse me
ट्रंप: चुप… pic.twitter.com/yC5tmdPz88
अगर जीत जाते हैं तो अमेरिका सबसे अमीर होगा
बता दें कि पिछले कई वक्त से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ पर खुलकर बात नहीं कर रहे थे। अब एक बार फिर उन्होंने टैरिफ पर चर्चा की है। ट्रंप ने टैरिफ का पक्ष लिया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चल रहे टैरिफ केस पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर हम सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ को अंतिम रूप देने वाला मामला जीत जाते हैं, तो हम दुनिया में सबसे अमीर देश होंगे। हमारे पास बातचीत करने की जबरदस्त शक्ति होगी। यूनाइटेड किंगडम की अपनी आगामी यात्रा से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने एक बार फिर कई अंतरराष्ट्रीय विवादों को सुलझाने का श्रेय अमेरिकी टैरिफ नीति को दिया।
फिर किया युद्ध रुकवाने का जिक्र
ट्रंप ने बातचीत में युद्ध रुकवाने का जिक्र फिर किया है। उन्होंने कहा कि टैरिफ का इस्तेमाल करके उन्होंने 7 युद्धों का निपटारा किया। इनमें से 4 युद्ध इसलिए हुए क्योंकि वो टैरिफ लगाने में सक्षम थे। ट्रंप अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में निचली अदालत के फैसले को पलटने के मामले का बात कर रहे थे। उस दौरान पाया गया कि उनके प्रशासन ने कई आयात कर लगाकर अवैध रूप से काम किया था। Trump press conference | Donald Trump press conference | donald trump | Donald Trump Claims