/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/frbM2DNbipgYyODvOYAs.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वॉशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर इमरान खान के समर्थकों और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने असीम मुनीर के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर जनादेश की चोरी, मानवाधिकारों के हनन और पाकिस्तान में संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
अमेरिका ने नहीं किया इनवाइट
पीटीआई कार्यकर्ताओं का दावा है कि असीम मुनीर इस समय अमेरिका में मौजूद हैं और अमेरिकी सेना की परेड में शामिल होने आए थे। हालांकि, व्हाइट हाउस और पूर्व ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनरल मुनीर को किसी आधिकारिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वह अमेरिका में हैं भी या नहीं, और यदि हैं तो किस हैसियत से।
मुनीर के विरोध में पोस्टर्स
प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के बाहर ‘मुनीर बाहर आओ’ के नारे लगाए। कई प्रदर्शनकारियों के हाथों में ऐसे पोस्टर और बैनर थे, जिन पर लिखा था- “असीम मुनीर जनादेश का चोर है” और “इस्लामाबाद का कसाई।” इसके अलावा एक डिजिटल वैन के ज़रिए मुनीर के खिलाफ वीडियो भी चलाए गए, जिनमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए।
मुनीर की यात्रा की सार्वजनिक पुष्टि नहीं
खबरों के अनुसार, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर असीम मुनीर के समर्थन में कुछ बिलबोर्ड भी देखे गए हैं, जिससे उनके अमेरिका में होने के कयास और तेज़ हुए हैं। लेकिन वॉशिंगटन डीसी में उनके किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि पीटीआई के विदेशों में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए जनरल मुनीर के संभावित अमेरिकी दौरे को गोपनीय रखा गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के पीछे सेना और विशेष रूप से असीम मुनीर की भूमिका है, इसलिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। इस बीच, मुनीर की अमेरिका यात्रा को लेकर पाकिस्तान की सेना या सरकार की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। Asim Munir | Pakistan news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)