/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/russian-president-putin-2025-09-05-19-08-45.jpg)
Russian President Vladimir Putin। X
मास्को, वाईबीएन डेस्क। रूस और यूक्रेन में तीन साल से छिड़े युद्ध की समाप्ति के प्रयासों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को रूस आने का आमंत्रण देते हुए कहा-यूक्रेन बैठक चाहता है, मैं तैयार हूं, मास्कोआओ, तुम्हें मेरी गारंटी है, तुम्हारी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है।
बोले, ट्रंप जानते हैं,संपर्क कैसे करना है
ईस्टर्न इकोनामी फोरम के मंच पर पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जानते हैं संपर्क कैसे करना है। संचार में कोई समस्या नहीं है। पुतिन और ट्रंप के बीच BAT चैनल मौजूद है।मैंने जेलेंस्की को भी आफर दिया है, मास्को आओ, हरेक मुद्दे पर पर बैठकर चर्चा करते हैं। यूक्रेन यदि बैठक करने का इच्छुक है, मैं इसके लिए तैयार हूं, दूसरी बार उन्हें(जेलेंस्की) को मास्को बुलाया है। कहा, तुम्हें मेरी गारंटी है। तुम्हारी सुरक्षा मेरी प्राथमिकता होगी। उल्लेखनीय है कि पुतिन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका सहित यूरोप के कई देश रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
सुरक्षा गारंटी प्रस्ताव को अंतिम रूप देगा
उधर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि 26 देश यूक्रेन में युद्धविराम लागू करने के प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। उन्होंने यह बयान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। मैक्रों ने बताया कि ये देश एक "आश्वासन बल" में योगदान देंगे जो जरूरत पड़ने पर यूक्रेन में सैनिक तैनात कर सकता है या जमीन, समुद्र और हवा के जरिए सैन्य सहायता पहुंचा सकता है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार इस शिखर सम्मेलन में शामिल देशों ने अमेरिका के साथ भी वार्ता की है। उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका आने वाले दिनों में यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने के अपने प्रस्ताव को अंतिम रूप देगा। Modi Putin Xi meeting | Putin Alaska visit | Putin latest news | Putin Trump Talks | trump putin meeting