/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/FZYWMXErngjY8GIPcFDS.jpg)
Photograph: (Reuters)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। Air Strike In Pakistan: भारत ने पाकिस्तान में आधी रात को मिसाइल स्ट्राइक की और आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया। भारत की सैन्य कार्रवाई में लगभग 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिए जाने से भारत में जश्न का माहौल है, वहीं पाकिस्तान में शोक की लहर है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 7 शहरों में मिसाइल स्ट्राइक की है, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जिन जगहों पर हमला हुआ, वहां के स्थानीय लोगों ने एयर स्ट्राइक का आंखों देखा हाल बताया।
पहलगाम का न्याय हुआ... भारत माता की जय! 🇮🇳#OperationSindoorpic.twitter.com/8L9QUqAvQI
— BJP (@BJP4India) May 7, 2025
हवाई हमले के बाद पहाड़ियों पर भाग गए
रॉयटर्स (Reuters) की रिपोर्ट के अनुसार, "पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के निवासियों का कहना है कि भारत द्वारा शहर में हवाई हमले किए जाने के बाद वे अपने घरों से भागकर आसपास की पहाड़ियों में भाग गए। उन्होंने कहा कि मस्जिद के लाउडस्पीकरों ने लोगों को शरण लेने के लिए कहा, क्योंकि जमीन बार-बार हिल रही थी और विस्फोटों की आवाजें गूंज रही थीं।"
विस्फोट हुआ और घर हिल गया
46 वर्षीय मुहम्मद शायर मीर ने भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बारे में बात करते हुए कहा, "हम बाहर आए, फिर एक और विस्फोट हुआ। पूरा घर हिल गया। हर कोई डर गया, हम सभी ने अपना सामान खाली कर दिया, अपने बच्चों को लिया और ऊपर (पहाड़ी) चले गए।"
उन्होंने मस्जिद पर रॉकेट दागे
स्थानीय निवासी करामत शाह ने कहा, "यह घटना रात करीब 12:30 बजे हुई।" "उन्होंने (भारत ने) मस्जिद पर रॉकेट दागे, बस इतना ही किया, जिससे लोगों में थोड़ा डर और दहशत फैल गई।"
अधिकारियों ने बिजली काट दी
स्थानीय निवासी अब्दुल सम्मद ने कहा, "जब विस्फोट घरों में हुआ तो उसने कई धमाके सुने और लोगों को घबराकर भागते देखा और अधिकारियों ने तुरंत इलाके की बिजली काट दी।" शायर मीर ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने चार घंटे खुले में बिताए।
ड्रोन आया और सब तहस नहस
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के चश्मदीद गवाह के तौर पर पाकिस्तान के मुरीदके एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "रात के करीब 12:45 बजे पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया। सब कुछ तहस-नहस हो गया।"
#WATCH | First reaction from Pakistan, Muridke as eyewitness account of India's #OperationSindoor against terror targets inside Pakistan.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
A local says, "At around 12:45 in the night, one drone came first, followed by three other drones, and they attacked the mosques...everything… pic.twitter.com/EJ68G8U0nF
स्ट्राइक के बाद क्या हाल हुआ?
रिपोर्ट के मुताबिक, "सूर्योदय के बाद बहुत से लोग मस्जिद के पास एकत्र हुए, जो हमलों में क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसकी छत टूट गई थी और मीनार गिर गई थी। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी। जिला आयुक्त, एक वरिष्ठ स्थानीय अधिकारी ने कहा कि ढही हुई मस्जिद के पास तीन लोग मारे गए। कुल मिलाकर, पाकिस्तान की सेना ने कहा कि पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर में भारतीय हमलों में 46 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मुजफ्फराबाद में अस्पताल चालू थे और सुबह कुछ छोटे व्यवसाय खुले थे, लेकिन स्कूल बंद थे और परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।"
इन 9 ठिकानों को किया ध्वस्त
आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की है। जानकारी के अनुसार, बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय मरकज-ए-सुहानअल्लाह को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है। मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय, जहां हाफिज सईद का कुख्यात मदरसा मरकज ए तैयबा को ध्वस्त कर दिया गया। तीसरा हमला गुलपुर इलाके में हुआ। सवाई में लश्कर-ए-तैयबा के एक ट्रेनिंग कैंप को भी नष्ट कर दिया गया। वहीं, बिलाल कैंप में जैश-ए-मोहम्मद के लॉन्च पैड को ध्वस्त किया गया।कोटली कैंप में लश्कर के बॉम्बर दस्ते को ध्वस्त किया गया। बरनाला में आतंकी केंद्र को नेस्तनाबूत किया गया। जैश के सरजल कैंप को तबाह कर दिया गया है। इसके साथ ही, सियालकोट के महमूना इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप को भी पूरी तरह उड़ा दिया गया है।
Delhi: India has unveiled details of the terrorist camps situated in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir (PoJK), which were targeted during #OperationSindoor
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
Colonel Sophia Qureshi says, "The Markus Taiba Murit camp is located 18 to 25 kilometers away from the… pic.twitter.com/X6X5lphUsA
operation sindoor air strike | Anti-terror operation | Operation Sindoor