/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/l47PT1ug5mtJ4PLzVHYv.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
लंबे समय तक माइक्रोग्रैविटी में रहने से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ने का खतरा हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेयलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के सेंटर फॉर स्पेस मेडिसिन की रीहाना बोखारी ने बताया कि, "यह स्वास्थ्य जोखिमों के लिहाज से सामान्य है।" अंतरिक्ष यात्री मांसपेशियों और हड्डियों के नुकसान, किडनी स्टोन का खतरा बढ़ने और दृष्टि समस्याओं का सामना करते हैं।
खूब कसरत करती हैं सुनीता विलियम्स
रीहाला बोखारी ने बताया कि सुनीता विलियम्स फिटनेस के मामले में बहुत गंभीर हैं। वह सेहत का ध्यान रखने के लिए जानी जाती हैं और इसके लिए सुनीता विलियम्स व्यायाम का विशेष ध्यान रखती हैं। उन्होंने बताया कि सुनीता विलियम्स सामान्य से अधिक कसरत करती हैं, इसलिए उनके लिए स्वास्थ्य जोखिम का खतरा भी कम है। सुनीता को अभी उच्च चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।
लंबे समय तक स्पेस में रहना बड़ी मानसिक चुनौति
अंतरिक्ष में अप्रत्याशित रूप से लंबे समय तक रुकने से मानसिक चुनौतियां भी पैदा हुईं। एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक जोसेफ कीबलर ने कहा, "कल्पना करें कि आप काम पर जाएं और अचानक पता चले कि अगले नौ महीने तक ऑफिस में ही रहना होगा, यह एक बड़ी मानसिक चुनौती होगी।"
Advertisment
राजनीतिक विवाद भी पैदा कर दिया
इस मिशन ने राजनीतिक विवाद भी पैदा कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने आरोप लगाया कि बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष यात्रियों की उपेक्षा की और उन्हें पहले बचाने की योजना पर काम आगे नहीं बढ़ाया। हालांकि, अंतरिक्ष विशेषज्ञों ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा था कि नासा की वापसी योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Congratulations to the @SpaceX and @NASA teams for another safe astronaut return!
— Elon Musk (@elonmusk) March 18, 2025
Thank you to @POTUS for prioritizing this mission! https://t.co/KknFDbh59s
धरती पर वापसी के बाद का सफर
Advertisment
अब जब उनके प्रतिस्थापन, क्रू-10, आईएसएस पर पहुंच चुके हैं, विल्मोर, विलियम्स, हेग और गॉर्बुनोव धरती पर लौट आए हैं। वापसी से पहले हेग ने आईएसएस पर रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों को विदाई देते हुए कहा, "साथी और प्रिय मित्रों हम आपका इंतजार करेंगे। क्रू-9 अब घर लौट रहा है।"
Sunita Williams की धरती पर वापसी से पहले PM Modi ने लिखा पत्र, भारत आने का दिया न्योता
ग्रैविटी के अनुकूल होने में लगेगा लंबा समय
वापसी के बाद, विलियम्स और विल्मोर को गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल होने में लंबा समय लगेगा। लगभग एक साल के अंतरिक्ष प्रवास के बाद, उनकी वापसी एक ऐसे मिशन का अंत है, जिसने धैर्य, वैज्ञानिक उपलब्धि और राजनीतिक बहस को दुनिया के सामने रखा।
Advertisment