Advertisment

स्कूल व चर्च में गोलीबारी से थर्राया अमेरिका, 2 बच्चों के मारे जाने की सूचना, हमलावर ने आत्महत्या की

अमेरिका के एक स्कूल और चर्च में गोलीबारी की बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। मिनिपोलिस शहर एक कैथोलिक स्‍कूल और चर्च में एक शूटर ने अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें 20 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि कई लोग घायल हो गए। 

author-image
Mukesh Pandit
Multiple children shot at Minneapolis Catholic school

Multiple children shot at Minneapolis Catholic school

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के एक स्कूल और चर्च में गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मिनिपोलिस शहर के  कैथोलिक स्‍कूल और चर्च में एक शूटर ने अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें दो बच्चों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 20 लोग घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। राज्य के गवर्नर ने इस घटना को 'भयावह' बताया है। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्‍ज के अनुसार, गोलीबारी एनानुंसिएशन चर्च में हुई, जहां एक स्कूल भी है। एफबीआई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा कि उन्हें "दुखद गोलीबारी" के बारे में जानकारी दी गई है और व्हाइट हाउस इस पर नज़र बनाए हुए है।

बच्‍चों और टीचर्स के लिए प्रार्थना 

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्‍जवाल्ज ने कहा कि वह अपने उन बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। यूएस टुडे ने रिचफील्ड पुलिस विभाग के हवाले से बताया है कि घटना में  दो बच्चों के मारे जाने की सूचना है।  रिचफील्ड पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'घटनास्थल पर काले कपड़े पहने और राइफल से लैस एक व्यक्ति के मौजूद होने की सूचना मिली थी।'

बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

फॉक्स न्यूज के अनुसर, जैसे ही पुलिस, एफबीआई और अन्य संघीय एजेंट और एम्बुलेंस स्कूल पहुंचे, वहां से फोन पर जवाब दे रहे एक व्यक्ति ने बताया कि छात्रों को निकाला जा रहा है। मिनेसोटा के सबसे बड़े आपातकालीन विभाग, हेनेपिन हेल्थकेयर के एक प्रवक्ता ने एक टेक्स्ट संदेश में कहा कि वे आपात स्थिति से सक्रिय रूप से निपट रहे हैं और उन्होंने कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी। कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक पोस्ट में कहा गया कि वे गोलीबारी में घायल हुए मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। : America shooting news | america | america news | indian american 

America shooting news indian american america news america
Advertisment
Advertisment