Advertisment

पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद बनी ब्रिटेन की गृहमंत्री, मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, महिलाओं को तरजीह

शबाना महमूद की गृह मंत्री के पद पर पदोन्नति, तथा गृह कार्यालय की पूर्व अधिकारी यवेट कूपर को विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने का अर्थ है कि चांसलर रेचल रीव्स के साथ-साथ शीर्ष तीन सरकारी पदों का नेतृत्व पहली बार महिलाओं के हाथ में होगा। 

author-image
Mukesh Pandit
Shaban home miniter britain

पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लंदन, वाईबीएन डेस्क। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने सभी स्तरों के मंत्रिस्तरीय पदों में बड़े फेरबदल के तहत महिला सांसदों को मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया है। पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद की गृह मंत्री के पद पर पदोन्नति, तथा गृह कार्यालय की पूर्व अधिकारी यवेट कूपर को विदेश मंत्री नियुक्त किये जाने का अर्थ है कि चांसलर रेचल रीव्स के साथ-साथ शीर्ष तीन सरकारी पदों का नेतृत्व पहली बार महिलाओं के हाथ में होगा। 

एंजेला रेनर के इस्तीफे के बाद किया फेरबदल

स्टार्मर ने कम कर भुगतान विवाद के कारण एंजेला रेनर के उपप्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए विदेश मंत्री डेविड लैमी को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। रेनर ने घर खरीद पर कर का कम भुगतान किये जाने के मामले में स्वतंत्र जांच के बाद शुक्रवार को उपप्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। महमूद ने शाम गृह मंत्री का कार्यभार संभालते हुए कहा, गृह मंत्री के रूप में सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। सरकार की पहली जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सुरक्षा है। इस पद पर रहते हुए, मैं हर दिन इसी उद्देश्य के लिए समर्पित रहूंगी। 

न्याय मंत्रालय में कठोर रुख अपनाया था

पूर्व न्याय मंत्री को व्यापक रूप से एक ऐसे मंत्री के रूप में देखा जाता है, जिन्होंने जेलों में स्थानों की कमी के संकट से निपटने के लिए न्याय मंत्रालय में कठोर रुख अपनाया था। यवेट कूपर का विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में स्थानांतरण विदेश नीति के रुख में बदलाव का संकेत देता है। 

जोनाथन रेनॉल्ड्स को व्यापार मंत्री पद से हटाया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी नयी ब्रिटिश समकक्ष से संपर्क किया और भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की “मजबूत गति को जारी रखने” की इच्छा व्यक्त की। एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव के तहत जोनाथन रेनॉल्ड्स को व्यापार और वाणिज्य मंत्री के पद से हटाकर मुख्य सचेतक के रूप में लेबर पार्टी के अनुशासन का प्रभार सौंपा जाना।

Advertisment

व्यापार एवं वाणिज्य विभाग में उनके उत्तराधिकारी पीटर काइल, जुलाई में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने के बाद इसके कार्यान्वयन के अगले चरणों की जिम्मेदारी संभालेंगे। मंत्रिमंडल में बदलाव के तहत स्टीव रीड ने आवास मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है।   Shabana Mahmood UK | Britain | UK cabinet reshuffle 2025 

UK cabinet reshuffle 2025 Britain Shabana Mahmood UK
Advertisment
Advertisment