Advertisment

ब्रिटिश उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने इस्तीफा दिया, घर खरीद पर टैक्स का कम किया था भुगतान

ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने हाई वैल्यू को ध्यान में रखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एंजेला ने घर खरीद पर टैक्स का कम भुगतान किए जाने के मामले में नैतिक जांच के बाद इस्तीफा दिया है। 

author-image
Mukesh Pandit
British Deputy Prime Minister Angela Rayner

British Deputy Prime Minister Angela Rayner

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लंदन, वाईबीएन डेस्क।ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने हाई वैल्यू को ध्यान में रखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एंजेला ने घर खरीद पर टैक्स का कम भुगतान किए जाने के मामले में नैतिक जांच के बाद इस्तीफा दिया है। रेनर ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इस गर्मी की शुरुआत में इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर होव में एक अपार्टमेंट खरीदते समय पर्याप्त कर नहीं चुकाया था। 

एंजेला रेनर ने त्यागपत्र में क्या लिखा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को लिखे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा, "मैं इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं।" जवाब में, स्टार्मर ने अपना दुख व्यक्त किया, लेकिन कहा कि रेनर ने सही फैसला लिया है। स्टार्मर ने लिखा, "राजनीति में आपकी उपलब्धियों को लेकर मेरे मन में केवल आपकी प्रशंसा और गहरा सम्मान है। 

गलती का अहसास होने पर उठाया कदम

रेनर ने अतिरिक्त कर सलाह न लेने पर अफसोस जताया और कहा कि इस्तीफ़ा उनके परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए लिया गया है। ब्रिटिश उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने  कहा कि उन्हें नए घर पर संपत्ति कर का कम भुगतान करने की अपनी गलती पर गहरा खेद है। यह प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर के लिए बड़ा झटका है। एक स्वतंत्र जांच में पता चला कि उन्होंने सही कर का भुगतान न करके मंत्रिस्तरीय संहिता का उल्लंघन किया है। यह स्टार्मर की टीम की आठवीं मंत्री हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है।

स्टार्मर के लिए बड़ा झटका

स्टार्मर को लगभग 50 वर्षों में किसी भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल की शुरुआत में सरकारी फेरबदल के अलावा सबसे ज्यादा मंत्री पद से इस्तीफा झेलना पड़ा है। स्टार्मर को लिखे पत्र में रेनर ने कहा, ''मुझे अतिरिक्त विशेषज्ञ कर सलाह न लेने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है। मैं इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं।'' रेनर ने कहा, ''निष्कर्षों और मेरे परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए, मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।''   Angela Rayner resigns | Britain | UK Deputy Prime Minister resignation

UK Deputy Prime Minister resignation Britain Angela Rayner resigns
Advertisment
Advertisment