Advertisment

India-Bangladesh relations पर शमीम हैदर पटवारी का बड़ा बयान, बोले- शेख हसीना की शरण अवैध नहीं

बांग्लादेश जातीय पार्टी के महासचिव शमीम हैदर पटवारी ने कहा कि अगर शेख हसीना भारत में शरण लें तो इसे अवैध नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने भारत-बांग्लादेश संबंधों में परस्पर सम्मान और सहयोग की जरूरत पर जोर दिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Shamim Haider Patwari- Sheikh Haseena
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Bangladesh News: बांग्लादेश की जातीय पार्टी (Jatiya Party) के महासचिव शमीम हैदर पटवारी ने भारत-बांग्लादेश संबंधों पर बड़ा बयान दिया है। पटवारी ने कहा कि यदि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण लेती हैं, तो इसे अवैध नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा,- अगर कोई व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए किसी देश में शरण लेता है तो यह गैरकानूनी नहीं है। भारत वर्तमान में हमारा एकमात्र सक्रिय पड़ोसी है क्योंकि म्यांमार गृहयुद्ध में उलझा हुआ है।

बोले- हम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत पर निर्भर

पटवारी ने भारत-बांग्लादेश की 3,000 किमी लंबी सीमा का जिक्र करते हुए बताया कि हर साल दस लाख से अधिक बांग्लादेशी नागरिक इलाज के लिए भारत जाते हैं। उन्होंने कहा, “हम आवश्यक वस्तुओं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत पर निर्भर हैं, जबकि भारत पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश की स्थिरता पर निर्भर करता है।” बांग्लादेश को इन बातों का समझना चाहिए और उसी के मुताबिक व्यवहार करना चाहिए। दोनों देशों को एक- दूसरे के बारे में समझना होगा और मतभेद दूर करने होंगे, यह समय की जरूरत है।

“हमें एक- दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए”

Advertisment

India- Bangladesh Tensions: हालिया जनविरोध और भारत-विरोधी नारों पर प्रतिक्रिया देते हुए पटवारी ने कहा- कुछ गुटों द्वारा दिए गए बयान दोनों देशों के रिश्तों में अनावश्यक तनाव पैदा करते हैं। हमें एक-दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए। पटवारी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी भारत के साथ परस्पर सम्मान और सहयोगपूर्ण संबंधों की पक्षधर है। उन्होंने कहा- हम पड़ोसी हैं, हमें मिलकर सुरक्षा, संप्रभुता और शांति के लिए सहयोग करना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और बांग्लादेश भविष्य में संवाद और आपसी समझ के जरिए मतभेदों को सुलझाएंगे।

 Shekh Hasina

India Shekh Hasina Bangladesh
Advertisment
Advertisment