Advertisment

Shashi Tharoor का पाक पर करारा हमला, "अपने पाले सांप अब खुद को ही काट रहे हैं"

वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "आप अपने पिछवाड़े में सांप नहीं पाल सकते और उम्मीद करें कि वे सिर्फ पड़ोसियों को ही काटें।"

author-image
Dhiraj Dhillon
Shashi Tharoor in America
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन डीसी, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित एक बातचीत में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान पर करारा हमला करते हुए कह‌ा कि पाकिस्तान खुद को आतंकवाद का शिकार बताकर दुनिया भर में सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहा है, जबकि असल में वह खुद इस समस्या की जड़ है। थरूर ने कहा-  पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल यह कहते हुए घूम रहा है कि वह भी आतंकवाद का शिकार है और भारत से ज्यादा लोगों की जान वहां गई है। हम पूछते हैं- इसमें किसकी गलती है?”

हिलेरी क्लिंटन के बयान का दिया हवाला

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के एक बयान का हवाला देते हुए कहा-  हिलेरी क्लिंटन ने 10 साल पहले कहा था, आप अपने पिछवाड़े में सांप नहीं पाल सकते और य‌दि पालते हैं तो उनसे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे केवल आपके पड़ोसियों को ही काटें।” पाकिस्तान के साथ वही हो रहा है, उसके द्वारा पाले गए सांप उसे ही काट रहे हैं।

टीटीपी के निशाने पर है पाकिस्तान

Advertisment
कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज पाकिस्तान खुद ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों के निशाने पर है, लेकिन यह सवाल उठता है कि इन आतंकियों को पैदा किसने किया? किसने ने इनकी सरपरस्ती की।तालिबान को किसने बनाया, जिससे यह TTP निकला? इसका उत्तर हम सभी जानते हैं।”थरूर ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह बार-बार खुद को निर्दोष बताने और बहाने बनाने की बजाय आत्ममंथन करे और अपने भीतर झांके।
shashi tharoor news | shashi tharoor | shashi tharoor speech | america | All Party Delegation | Anti Terror Delegation India | Indian Delegation News
america shashi tharoor shashi tharoor speech shashi tharoor news Anti Terror Delegation India All Party Delegation Indian Delegation News
Advertisment
Advertisment