/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/blast-in-pakistan-2025-06-28-15-13-45.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आयी है। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक भीषण आत्मघाती हमला हुआ है। इस आत्मघाती हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई है और 10 अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हमले में 19 आम नागरिक भी घायल हुए हैं।
विस्फोटकों से लदी गाड़ी सैन्य काफिले से टकराई
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी सैन्य काफिले से टकरा दी, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके के कारण आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा, जिनमें से दो मकानों की छतें गिर गईं। कई लोग हताहत हुए हैं। इस घटना में छह बच्चे भी घायल हो गए हैं।
हमले से मची अफरा-तफरी
हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह क्षेत्र पहले भी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे कट्टरपंथी संगठनों के हमलों का गवाह रहा है। पाकिस्तानी सेना के ऊपर हुए हमले ने पाकिस्तान सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
पाकिस्तान में सेना पर हमले
पाकिस्तानी सेना पर हाल के महीनों में आतंकी हमलों में तेज़ी देखी गई है, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे अशांत इलाकों में। बीते एक वर्ष के भीतर कई बड़े हमले सेना को निशाना बनाकर किए गए हैं। दिसंबर 2024 में अफगानिस्तान सीमा के पास एक घातक हमला हुआ, जिसमें 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 8 घायल हुए। इस हमले की ज़िम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी। इसके बाद जनवरी में बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्तान के केच ज़िले में सुरक्षा बलों पर 35 हमले करने का दावा किया, जिनमें उन्होंने 94 सैनिकों को मारने की बात कही। जून 2025 में भी ग्वादर के सयाबद इलाके में एक और बड़ा हमला हुआ, जिसकी जिम्मेदारी बलोच आर्मी ने ली। इस हमले में 16 सैनिकों की जान जाने की खबर सामने आई। pakistan