/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/pakistan-attack-2025-09-03-10-01-39.jpg)
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। सारियाब क्षेत्र में शाहवानी स्टेडियम के निकट मंगलवार की रात हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए। यह हमला दिवंगत सरदार अताउल्लाह मेंगल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी-मेंगल) की एक सार्वजनिक बैठक के समापन के तुरंत बाद हुआ। इसके अलावा दो अलग-अलग आतंकी हमलों में 11 लोगों की जान चल गई है।
हमले में बीएनपी अ्ध्यक्ष बाल-बाल बचे
पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सभा की अध्यक्षता कर रहे बीएनपी अध्यक्ष और एमएनए सरदार अख्तर मेंगल हमले में बाल-बाल बच गए। क्योंकि विस्फोट उस समय हुआ जब वे घर के लिए रवाना हो चुके थे। इस दौरान पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमएपी) प्रमुख महमूद खान अचकजई, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के असगर खान अचकजई और नेशनल पार्टी के पूर्व सीनेटर मीर कबीर मुहम्मद शाई भी मौजूद थे, लेकिन वे सुरक्षित बच गए। डॉ. वसीम बेग ने डॉन को बताया, अस्पताल में 14 शव और 35 घायल मिले हैं। उन्होंने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है।
कई घायलों की हालात गंभीर, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हमजा शफकत ने उस समय मृतकों की संख्या 11 होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से ज़्यादा घायल हैं।" उन्होंने चेतावनी दी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर है। हमले में बीएनपी के पूर्व सांसद मीर अहमद नवाज बलूच और पार्टी के केंद्रीय श्रम सचिव मूसा जान सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक घायल हुए
ईरान सीमा के पास दूसरा हमला
बलूचिस्तान में ईरान की सीमा के पास एक जिले में पांच अर्धसैनिक कर्मी मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके काफिले से गुजरते समय एक बम फट गया। चार लोग घायल हुए। अब तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
खैबर पख्तूनख्वा में सैनिक अड्डे पर हमला
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बनू शहर में एक अर्धसैनिक मुख्यालय पर हमला हुआ। सेना ने बताया कि छह सैनिक मारे गए। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी गाड़ी गेट से टकरा दी, फिर पांच और हमलावर अंदर घुसे। इस हमले की जिम्मेदारी इत्तेहाद-उल-मुजाहिदीन पाकिस्तान नामक चरमपंथी समूह ने ली है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)