/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/team-india-2025-07-02-10-59-15.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारतीय टीम इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के लिए बर्मिंघम में ठहरी हुई है, जहाँ उसे 2 जुलाई से एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। हालाँकि, टीम के सामने सुरक्षा को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है क्योंकि बर्मिंघम के मुख्य इलाके में पास ही स्थित सेंटेनरी स्क्वायर से संदिग्ध पैकेट मिलने के कारण खिलाड़ियों को बाहर निकलने से मना किया गया है।
बीसीसीआई के हवाले से मिली जानकारी
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की कि बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट के बाद भारतीय क्रिकेटरों को सुरक्षित रहने के लिए होटल के बाहर न जाने की सलाह दी है। भारतीय खिलाड़ी आमतौर पर टीम होटल के आस-पास घूमने के लिए ब्रॉड स्ट्रीट जैसे इलाके जाते हैं, लेकिन फिलहाल सुरक्षा कारणों से यह गतिविधि रुक गई है।
🚨 Indian team in Birmingham has been advised to stay indoors 🚨
— alekhaNikun (@nikun28) July 1, 2025
Reports of a suspicious package being found in the area.
Police cordoned off the Centenary Square area.
( Sports Tak/Rahul Rawat)#INDvsENGTestpic.twitter.com/24Ks7twMke
होटल के पास मिला संदिग्ध पैकेट
टेस्ट मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल समेत आठ खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में अभ्यास किया, जबकि टीम के अन्य 10 सदस्य आराम कर रहे थे। बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर बताया कि दोपहर तीन बजे से ठीक पहले संदिग्ध पैकेट की सूचना मिली थी। पुलिस ने सेंटेनरी स्क्वायर क्षेत्र को घेर लिया है, कई इमारतों को खाली कराया जा रहा है, और जांच जारी है। लोगों से उस क्षेत्र में जाने से बचने का अनुरोध किया गया है।
आज से शुरु होगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए इस बार शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम एजबेस्टन में अपने प्रदर्शन को सुधारने की पूरी कोशिश करेगी।
ind vs eng Tendulkar–Anderson Trophy