Advertisment

Trump- Modi: ट्रंप ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- बड़े स्मार्ट हैं मेरे दोस्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद होशियार बताते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

Donald Trump News: नई दिल्ली में चल रहीभारत-अमेरिका के बीच टैरिफवार्ता और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की भारत यात्रा की खबर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी के लिए कह‌ा कि मेरे दोस्त बड़े स्मार्ट हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की ह‌ालिया अमेरिका यात्रा के दौरान भी ट्रंप ने PM Modi के लिए इन्ही शब्दों का प्रयोग किया था, और ट्रंप के अपने पिछले कार्यकाल का भी हवाला दिया था।

ट्रंप ने टैरिफ वार्ता के लिए भी शुभकामनाएं दीं

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका दौरे पर आए थे और उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही। उन्होंने कहा, "हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि टैरिफ वार्ता सफल रहेगी।" उन्होंने टैरिफ वार्ता सफल होने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं। हालांकि ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि दोनों देशों के संबंध मजबूत रहेंगे। 

Advertisment

नेतृत्व क्षमता की सराहना की

अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छी नेतृत्व क्षमता वाले हैं। उन्होंने पीएम मोदी को एक बेहतरीन प्रधानमंत्री भी बताया। बोले- मोदी एक अच्छे लीडर हैं और हम दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहे हैं।

पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने की थी ट्रंप की तारीफ 

Advertisment

इससे पहले, अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की तारीफ की थी। उन्होंने ट्रंप को अपना दोस्त और साहसिक शख्सियत बताया। मोदी ने कहा कि उनके और ट्रंप के बीच अच्छी बॉन्डिंग है, क्योंकि दोनों अपने-अपने देशों को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बीच परस्पर विश्वास तब भी कायम रहा, जब रिपब्लिकन नेता जो बाइडन राष्ट्रपति थे। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के इस पॉडकास्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भी साझा किया था।

pm modi modi donald trump donald trump news trump
Advertisment
Advertisment