/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/donald-trump-speech-in-israel-2025-10-13-20-07-20.jpg)
इजरायली संसद को संबोधित करते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। Photograph: (सभार रायटर)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली संसद को संबोधित करते हुए गाजा शांति समझौते को मध्य पूर्व का ऐतिहासिक उदय करार दिया। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह एक नए मध्य पूर्व की ऐतिहासिक सुबह है। उन्होंने कहा, "नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं है यही बात उन्हें महान बनाती है। यही बात उन्हें अच्छा बनाती है। आपने बहुत बढ़िया काम किया।"
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को फिर दावा दोहराया कि उन्होंने मई में हुए संक्षिप्त संघर्ष के बाद परमाणु-विरोधी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की मध्यस्थता की थी। भारत की ओर से ट्रंप के इस दावे पर कोई सटीक उत्तर नहीं दिया गया है। सोमवार को एक वामपंथी इज़राइली सांसद को देश की संसद (नेसेट) से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने गाजा शांति समझौते समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण में बाधा डाली थी। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उन्हें वहाँ से हटाने से पहले, इज़राइली सांसद अपनी कुर्सी से 'फिलिस्तीन को मान्यता दो' का नारा लगाते हुए कैमरे में कैद हो गए।
बोले ट्रंप, डरावना सपना खत्म हुआ
ट्रंप ने कहा, "अब से आने वाली पीढ़ियां इसे ऐसे क्षण के रूप में याद रखेंगी जब सब कुछ बदलना शुरू हो गया और बहुत अधिक बदलाव बेहतरी के लिए हुआ। यह सिर्फ एक युद्ध का अंत नहीं है, बल्कि यह इजरायल और उसके सभी देशों के लिए एक महान सद्भाव और स्थायी सद्भाव की शुरुआत है, जो जल्द ही एक सचमुच शानदार क्षेत्र बन जाएगा।"
डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली सांसदों से कहा, "यह कहते हुए बहुत अच्छा लग रहा है कि बंधक वापस आ गए हैं। यह इजरायल और मध्य पूर्व के लिए बहुत ही ऐतिहासिक समय है। अब न सिर्फ इजरायल के लिए बल्कि फलस्तीनियों और कई अन्य लोगों के लिए भी डरावना सपना समाप्त हो गया।" उन्होंने कहा कि गाजा समझौता समय पर हुआ है, क्योंकि इजरायल के सैन्य अभियान बुरे और उग्र होते जा रहे हैं।
'अमेरिकी हथियारों से इजरायल बना शक्तिशाली'
उन्होंने कहा, "अमेरिका ने इजरायल को बहुत सारे हथियार उपलब्ध कराए हैं। आपने उनका अच्छा इस्तेमाल किया। हमने इतने हथियार उपलब्ध कराए कि इजरायल मजबूत और शक्तिशाली बना गया, जिससे अंततः शांति स्थापित हुई। यही शांति का कारण बना।" डोनाल्ड ट्रंप ने मंत्री मार्को रूबियो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इतिहास में सबसे महान विदेश मंत्री के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ की भी तारीफ की और उन्हें युवा नेता बताया।
ईरान के साथ भी शांति समझौता
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान के साथ भी शांति समझौता करना बहुत अच्छा होगा। इजरायल की संसद में ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि वे (ईरान) ऐसा करना चाहते हैं, मुझे लगता है कि वे थक चुके हैं... वे जीवित रहना चाहते हैं। आखिरकार वे उन पहाड़ों में फिर से गड्ढे खोदना शुरू करना चाहते हैं जो अभी-अभी उड़ाए गए हैं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि उन्होंने मई में हुए संक्षिप्त संघर्ष के बाद परमाणु-विरोधी चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराया था। अब तक इस बात को डीकोड नहीं किया जा सका है कि ट्रंप बार-बार क्यों इसी बात को दोहरा रहे हैं और भारत क्यों नहीं स्पष्ट शब्दों में उन्हें जवाब दे रहा है। DonaldTrump | Donald Trump Claims | donald trump news | Donald Trump India